Uncategorized
कलेक्टर श्री सिंह की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक बाजार अब छह दिन खुलेंगे, शनिवार को पूरा लॉकडाउन रहेगाः- कलेक्टर श्री सिंह क्वारंटाइन सेंटरों में रहेगी पत्र-पत्रिकाओं की व्यवस्था

कलेक्टर श्री सिंह की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक
बाजार अब छह दिन खुलेंगे, शनिवार को पूरा लॉकडाउन रहेगाः- कलेक्टर श्री सिंह
क्वारंटाइन सेंटरों में रहेगी पत्र-पत्रिकाओं की व्यवस्था
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
/- कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए गठित जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक आयेाजित हुई। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिलेवासियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मॉडिफाई लॉकडाउन किया गया है। जिसमें लोगों को जरूरी सुविधाए मिल पायेगी। इसका यह कतई मतलब नहीं कि लोग बेवजह घरों से बाहर निकल सकते है। लोग बाहर निकल कर अपना जीवन खतरे में न डालें। लॉंकडाउन का उसी तरह पालन करें, जैसे वे अब तक करते आये है। पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग ने जिले में कोरोना वायरस और लोगों को लॉकडाउन का पालन कराने के साथ ही जिले की सीमा पर की जा रही चौकसी आदि बारे में नये कलेक्टर को अवगत कराया ।
कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने कहा कि अब नारायणपुर जिले में साप्ताह में शनिवार को छोड़कर छह दिन दुकानें खुली रहेंगी। जिले में शनिवार को पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा। इस दिन जरूरी आवश्यक चीजों की दुकानें पूर्ववत खुली रहेगी। प्रतिबंध से छूट दी गई सभी दुकानें/प्रतिष्ठान/बाजार के संचालन की अवधि अब नये समय के अनुसार सवेरे 8 बजे से शाम 6 बजे तक ( रविवार से शुक्रवार) तक रहेगी। पूर्व में दुकान बंद होने का समय शाम 5 बजे था। पेट्रोल पम्प, गैस एजेंसी एवं मेडिकल दुकान हेतु समय की बाध्यता नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जिले में आटो/टैक्सी ( वाहन की सीट क्षमता के केवल 50 प्रतिशत यात्री के साथ) परिचालन की अनुमति रहेगी। शेष आदेश यथावत रहेगा।
उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन सेंटरों में शौचालय की उपलब्धता एवं क्वारंटीन लोगों की संख्या के अनुपात में निर्धारित किया जायें। जो जिस शौचालय का उपयोग कर रहा है, वह उसी शौचालय का ही उपयोग करें। ताकि किसी क्वारंटीन व्यक्ति के संक्रमित होने पर उसी पहचान आसानी हो सकें। इसकी सूचना रूम और शौचालय में भी चस्पा करने की बात कही। कलेक्टर ने इसका कड़ाई से पालन किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रमिकों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाये। उन्हें इसके लिए जागरूक किया जाये। ताकि वे अपने घर जाकर परिवार वालों और अन्य लोगों को भी सोशल डिस्टेसिंग के लिए प्रेरित करें ।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव का एक ही कारगर तरीका है। सजगता, सर्तकता और सावधानी । यह हटी तो घटना, दुर्घटना होने की पूरी संभावना है। क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी श्रमिकों एवं अन्य लोगों के लिए पत्र-पत्रिकाओं की भी व्यवस्था करें ताकि उनका तनाव कम हो सके। और व्यवस्थित दिनचर्या तैयार करने का भी प्रयास करें । बैठक में कोर कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100