Bhilai:रिसाली आयुक्त ने डेंगू और पीलिया के रोकथाम के लिए गठित किया दल बी के सिंह को बनाया नोडल अधिकारी
भिलाई। भिलाई में डेंगू(DENGU) के फैलाव एवं रायपुर में पीलिया(PELIA) के बढ़ते प्रकोप के मददेनजर रिसाली निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने आदेश पारित कर उल्लेखित मौसमी बीमारी के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु कार्ययोजना सुनिश्चित कर निगम के सहायक अभियंता बी.के.सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है सिंह को सहयोग प्रदान करने एवं प्रभावी क्रियान्वयन हेतु गठित दल में प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी जगरनाथ कुशवाहा, प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक बृजेन्द्र परिहार, सहा. स्वच्छता निरीक्षक विनोद शुक्ला एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी पुनीत बंजारे एवं सतीश देवांगन को नियुक्त किया गया है जिसके तहत दल द्वारा निगम क्षेत्रांतर्गत सभी वार्डो के शत-प्रतिशत मकानों में डेंगू लार्वा नाशक दवाई टेमीफॅास की बोतल के वितरण के साथ-साथ वार्डो में स्थित सभी मकानों के सेप्टिक टैंक गैस पाइप में मच्छर दानी जाली कैंप लगवाना सुनिश्चित करेंगे व नाली से निकलने वाले कचरो का परिवहन हेतु आवश्यकतानुसार एप्पे लगाकर कार्यो का सम्पादन करेंगे प्रतिदिन दल द्वारा नालियों एवं संक्रमण फैलने की समभाव्य जगहो पर चूना एवं ब्लीचिंग पावडर का छिड्काव सुनिश्चित करने के अलावा प्रभावित क्षेत्रों यथा पोख, गड्डे, रैनवाटर हार्वेस्टिंग, हैड पंप एवं पावर पंपो के आस-पास निकासी की व्यवस्था कर मोबिल आईल तथा मलेरिया आईल एवं केरोसिन तेल का मिश्रण तैयार कर संक्रमित जगहो पर डाला जाये सभी वार्डो में स्व.सहायता समूहो, मितानिनों एवं आंगनबाड़ी के कार्यकत्ताओं के माध्यम से डेंगू एवं पीलिया के रोकथाम के रोकथाम हेतु जनजागरूकता व स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाकर संपूर्ण वार्डो के नाला, नालियों की साफ-सफाई कर कीटनाशक दवाईयों के छिड्काव को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करावे निगम आयुक्त श्री सर्वे ने प्री मानसून एवं बारिश पूर्व बाढ़ आपदा से संबंधित कार्यो को भी सुचारू रूप से संचालित संपादित करने के निर्देश नोडल अधिकारी एवं गठित दल को दिये है। उक्त हेतु निगम आयुक्त श्री सर्वे के निर्देशानुसार नोडल अधिकारी बी.के. सिंह द्वारा उल्लेखित कार्यो का जायजा लेकर व डेली मानिटरिंग कर की गई कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन तैयार कर स्वयं के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।