जिला प्रशासन के कुछ नियम कायदे गरीब परिवार पर कहर बरपा रही है
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/05/IMG-20200526-WA0012.jpg)
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-डौडीं लोहारा,, जिला प्रशासन के कुछ नियम कायदे गरीब परिवार पर कहर बरपा रही है,,, इस गर्मी के तेज धूप व नौतपा व प्रशासन द्वारा सुबह नौ बजे से शाम 6बजे तक दुकान खोलने की हिदायत इन गरीब फुटकर व सब्जी बेचने वाले गरीब लोगों के लिए मुसीबत बना,,,,,,,,डौडीं लोहारा में लाल रघुवीर सिंह स्टेडियम में खुले मैदान में दुकान लगाना व नौतपा के इस भरी दोपहरी धूप में इन गरीब परिवार पर क्या गुजर रही है आज भरी दोपहर में ही कुछ लोगों पर जो बीती व पुरा मैदान साफ हो गया,, लोगों की दर्द साफ नजर आ रही थी,, इसे जिला प्रशासन व नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधीयों की निष्क्रियता कहे जाए की मौके की नजाकत व समय व वास्तु स्थिति को देखते इन पर पहल किया जानी चाहिए,, इस नगर में लाक डाउन के समय नियमों की धज्जी भी उड़ी बड़े रसूखदारों ने शासन प्रशासन के नियमों का कहां तक पालन किया यह सर्वविदित है पर इस नौ तपा के तपती दोपहरी में इन गरीब फुटकर व्यापारी पर जो कहर बरप रही है वह जिला प्रशासन व नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी पर अधिकार बनता है की इन बातों पर ध्यान देकर पहल की जावे
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100