SBI में है खाता तो ना करें पैसों की चिंता, मिनटों में मिलेगा पर्सनल लोन- onlinesbi Stay safe and secured Avail Pre-approved Personal loans in just 4 clicks | business – News in Hindi


इन 4 आसान स्टेप्स में मिल जाएगा लोन
COVID-19: लॉकडाउन में आपको अचानक पैसों की जरूरत आ जाए तो SBI के खाताधारकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है.
लोन के लिए ऐसे पता लगाएं योग्यता
एसबीआई खाताधारक SBI के मोबाइल ऐप YONO ऐप के लिए पर्सनल लोन के लिए अपनी योग्यता चेक कर सकते हैं. एसबीआई ने ट्वीट कर जानकारी दी कि ग्राहक प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन केवल चार क्लिक में ले सकते हैं. लोन के लिए अपनी योग्यता को आप SMS के जरिए जान सकते हैं. इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से PAPL <> <last 4 digits of A/c no.> को 567676 पर SMS करना होगा. ये भी पढ़ें: अभी अगर आपने की पैसे से जुड़ी ये 4 गलतियां, तो लग सकता है लाखों-करोड़ों का चूना
Stay safe and secured! Avail Pre-approved Personal loans in just 4 clicks!
SMS PAPL <> <last 4 digits of A/c no.> to 567676 to check your eligibility.Know more: https://t.co/ybclMk3VpO#SBILoans #SBI #StateBankOfIndia #YONO #YONOSBI #PersonalLoans #Loans #PAPL pic.twitter.com/Sp0kfAMCep
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) April 22, 2020
प्रोसेसिंग फीस कम
एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, बैंक के पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस कम है. इसके अलावा लोन की प्रोसेसिंग की सुविधा है. इस लोन को लेने के लिए किसी भी फिजिकल डॉक्यूमेंटेशन की जरूरत नहीं है. इसके अलावा यह 24X7 उपलब्ध है.
इन 4 आसान स्टेप्स में मिल जाएगा लोन
>> सबसे पहले बैंक के YONO ऐप में लॉग इन करें.
>> फिर Avail Now पर क्लिक करें.
>> उसके बाद लोन की अवधि और अमाउंट को सिलेक्ट करें.
>> अंत में आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को डालें और फिर आपके खाते में पैसे क्रेडिट कर दी जाएगी.
घर बैठे पैसे जमा करने-निकालने की सुविधा
इसके अलावा, एसबीआई अपने ग्राहकों को घर पर बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करा रहा है. इस समय यह सुविधा केवल सीनियर सिटीजंस और दिव्यांग लोगों के लिए है. इन सेवाओं में नकदी देने, नकदी लेने, चेक देने, ड्राफ्ट की डिलिवरी, टर्म डिपॉजिट एडवाइज की डिलिवरी, लाइफ सर्टिफिकेट और केवाईसी डॉक्यूमेंट्स देने जैसी सुविधाएं शामिल हैं. कार्यकारी दिनों में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक 1800111103 नंबर पर कॉल कर सेवाओं के लिए रिक्वेस्ट की जा सकती है. सर्विस रिक्वेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन होम ब्रांच पर होगा. डोरस्टेप बैंकिंग सेवाएं केवल पूरी तरह केवाईसी हो चुके ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें: इस स्कीम में 1 जुलाई से बदलेगा खाता खोलने का नियम, 5 हजार लगाकर पाएं 45 लाख
गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए 60 रुपये और जीएसटी प्रति विजिट शुल्क लगेगा. वित्तीय लेनदेन के लिए 100 रुपये और जीएसटी प्रति विजिट शुल्क लगेगा. नकदी निकासी और नकदी जमा के लिए प्रति दिन प्रति लेनदेन 20,000 रुपये की सीमा निर्धारित है. इन सेवाओं के लिए खाताधारक को होम ब्रांच से 5 किमी के दायरे में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ मौजूद रहना होगा. ज्वाइंट अकाउंट वाले ग्राहक इन सेवाओं का लाभ नहीं उठा सकेंगे.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 24, 2020, 7:08 AM IST