छत्तीसगढ़

तोड़ फोड़ कर लूट करने वाले को पोड़ी pondi पुलिस के टीम ने तत्काल पकड़ कर भेजा जेल

सबका संदेश कबीरधाम पोड़ी

24 मई 2020 को पुलिस चौकी की थाना बोड़ला जिला कबीरधाम में अपराध क्रमांक 114 /2020 धारा 188 447 427 395 294 आईपीसी में 11 आरोपी पकड़े गए 11 आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया चार आरोपी फरार हैं,  प्रार्थी शेख अनवर अली ग्राम मोदी का का रहने वाला है निर्माण सामग्री की आपूर्ति का वह काम करता है उसके लिये मकान दुकान बनवाया था जिसको आरोपी दुर्योधन पाली एवम उनकी अन्य सहयोगी द्वारा मिलकर रात को डेढ़ बजे एक-राय होकर तोड़ फोड़ किये और उनकी चौकीदार को बंधक बनाकर तलवार दिखाकर 2 लाख रूपय को गल्ला से निकल लिये पोड़ी पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल वहा पहुची ।बाकी आरोपी भाग गए है रिमांड में लेकर जेल भेजा गया ,कार्यवाही में टी आई सोनी अजित ओगरे प्रभारी एसआई श्री विश्राम सिन्हा जी एएसआई तिवारी कांस्टेबल राजपाल, मनोज लहरे रोबिन सेन, सुनील चौहान मौजूद रहे।

तत्काल लेटेस्ट खबरों के लिए 9425569117

Related Articles

Back to top button