छत्तीसगढ़

लाकडाऊन मे दुध दही नहीं पर शराब मिलती है

तखतपुर टेकचंद कारड़ा
लाकडाऊन मे दुध दही नहीं पर शराब मिलती है

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

नगर मे 5 कोरोना संक्रमण के मरीज मिलने के बाद कल दोपहर 11:00 बजे से प्रशासन ने संपूर्ण लाडो करा दिया गया है इतना ही नहीं लोग दूध दही मेडिकल किराना सामान के लिए परेशान हो रहे हैं वहीं प्रशासन ने नगर की देसी और अंग्रेजी शराब दुकान को खोल कर रखा हुआ है जिसके चलते मदिरा प्रेमियों को शराब के लिए भटकना नहीं पड़ रहा है

नगर के शासकीय जेएमपी महाविद्यालय और मोहन वाटिका में को रोना पेशेंट पाए जाने के बाद तखतपुर को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया गया है जिसके कारण तखतपुर सहित 3 किलोमीटर दायरे तक सभी दुकानों गतिविधियों को बंद कर

 

दिया गया है और किसी प्रकार का भी नगर के अंदर परिचालन परिवहन बंद किया हुआ है नगर में संपूर्ण लाक डाउन कर दिया गया आज सुबह से सब्जी दूध दही किराना मेडिकल सहित अन्य सामान के लिए लोग परेशान रहे पर दोपहर लगभग 12:00 बजे पता चला कि नगर की शराब दुकान जो बेलसरी में हैं जहां एक कोरोना का मरीज भी निवासी बताया जाता है वही बेलसरी में शराब दुकान आज सुबह से खुली रही और मदिरा प्रेमी काफी प्रश्न भी रहे इस लाकडाऊन में जहां लोगों को दैनिक उपयोग की चीजें नहीं मिली वहीं इस शराब दुकान से मदिरा प्रेमियो को शराब आसानी से मिलती रहे

नजर की गलियों में बैरिकेट्स लगे हुए हैं लोग आज आप आ नहीं रहे हैं लोगों का आवागमन बंद है मोहल्ले की छोटी-छोटी दुकानें बंद हैं पर शराब दुकान खुली हुई है

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button