छत्तीसगढ़

तखतपुर निगारबन्द को रात्रि  के करीब 25 प्रवासी मजदूर ग्राम निगारबन्द में युवा मित्रों की सहयोग से उन्हें खाने के लिए बिस्किट व पानी पीने के व्यवस्था किये

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-तखतपुर निगारबन्द को रात्रि  के करीब 25 प्रवासी मजदूर ग्राम निगारबन्द की ओर आ रहे थे तभी मुझे सूचना मिलने पर मेरे ग्राम निगारबन्द में युवा मित्रों की सहयोग से उन्हें खाने के लिए बिस्किट व पानी पीने के व्यवस्था किये । वे प्रवासी मजदूरों से जानकारी लिया तो वे लोग हरियाणा से आ रहे थे और वह ग्राम पथरिया स्थिति लौदा जाने वाले थे वे बहुत थके हारे थे इतनी लंबी सफर तय करने के बाद वह मंजिल में पहुंचने ही वाले थे उनकी सारी जानकारी लिया उसके बाद ग्राम पंचायत लौदा कि सरपंच को फोन के माध्यम से सूचित किया और उन्हें फोर व्हीलर गाड़ी ( पिकअप )की व्यवस्था करने के लिए बोला तब कहीं 1 घंटे इंतजार करने के बाद गाड़ी की व्यवस्था हुई सभी प्रवासी सभी प्रवासी मजदूरों को इस महामारी से लड़ने व सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने ,फेस कवर लगाने , समय-समय पर साबुन से हाथ धोने और सेनेटाइजर लगाने के लिए प्रेरित किया उसके बाद सभी प्रवासी मजदूरों को गाड़ी में बैठा कर रवानगी करवाया । मुझे इस पुनीत कार्य करने का अवसर प्रदान हुआ। हम सब इसी जज्बे के साथ COVID19 के विरुद्ध लड़ेंगे, तो जीत सुनिश्चित होगी। मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे।

  1. IndiaFightsCorona
    ..याद रहे हमें बीमारी से लड़ना है बीमार से नहीं..

    !! अजय यादव !!
    प्रदेश सचिव राष्ट्रीय नमो सेना(छ.ग.)
    महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा तखतपुर
    जनपद सदस्य प्रतिनिधि क्षेत्र क्र.05 करनकापा (तखतपुर)

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button