छत्तीसगढ़

पहले कार्यकाल में बड़ी सफलता, बोर खनन से खुश वार्ड नं. 8 की जनता

पहले कार्यकाल में बड़ी सफलता, बोर खनन से खुश वार्ड नं. 8 की जनता

देवेन्द्र गोरलेसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

डोंगरगढ- नगर पालिका परिषद डोंगरगढ के अंतर्गत आने वाले छीरपानी वार्ड नं. 8 जहां पर हाल ही पार्षद अलका जयेश सहारे ने वार्ड की 20 वर्ष पुरानी पेयजल की समस्या का समाधान कर दिया है। आपको बता दें कि इस बार के नगरीय निकाय चुनाव में छीरपानी वार्ड नंबर 8 की जनता ने कॉंग्रेस व बीजेपी दोनों राष्ट्रीय पार्टी को दरकिनार कर निर्दलीय उम्मीदवार अलका जयेश सहारे को अपना पार्षद चुना और पार्षद अलका जयेश सहारे भी अपनी वार्ड की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास कर रही है इसी कड़ी में उन्होंने कलेक्टर पेयजल मद व पार्षद निधि से मूलभूत सुविधाओं में सबसे बड़ी आवश्यकता पानी की पूर्ति के लिए 5 लाख 12 हजार की लागत से बोर खनन, पाईप लाईन व पानी टँकी निर्माण करवाया जा रहा है। इस कार्य का भूमिपूजन नगर पालिका अध्यक्ष सुदेश मेश्राम,पार्षद अलका जयेश सहारे, सीएमओ हेमशंकर देशलहरा,इंजीनियर विजय मेहरा, जयेश सहारे,अनमोल बागड़े, गौरव टेम्भूरकर सहित पालिका कर्मचारी व वार्डवासियों की उपस्थिति में हुआ। वार्ड नं. 8 में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था नहीं होने से लगभग 20 वर्षो से वार्डवासी परेशान थे खासतौर पर गर्मी के दिनों में वार्डवासियों को भटकना पड़ता था लेकिन नवनिर्वाचित पार्षद अलका जयेश सहारे ने अपने पहले कार्यकाल के पहले वर्ष में ही वार्ड की इस गंभीर समस्या का स्थायी हल निकालकर वार्डवासियों का दिल जीत लिया है। बोर खनन से वार्ड की जनता में हर्ष व्याप्त है और सभी वार्ड पार्षद को साधुवाद दे रहे हैं।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button