छत्तीसगढ़

प्रतिभाओं को निखारने ऑनलाइन डाँस प्रतियोगिता का आयोजन Organizing online dance competition to improve talent

प्रतिभाओं को निखारने ऑनलाइन डाँस प्रतियोगिता का आयोजन
पिथौरा -डांस प्रतियोगिता2 कैटेगरी में हो रही है
*3 साल से 8 साल तक*
*9 साल से 14 साल तक*
दोनों कैटेगरी में अलग अलग
*प्रथम इनाम 1001*
*द्वितीय इनाम 501*
*तृतीय इनाम 301*
*नियम एवं शर्ते-*
1. वीडियो 3 मिनट से अधिक का नही होना चाहिए ।
2. प्रतिभागी को अपना आधार कार्ड की फ़ोटो भेजना होगा ।
3. पिथौरा ब्लॉक के अंदर आने वाले सभी गाँव और पिथौरा शहर के ही लोग भाग ले सकते है ।
4. यह प्रतियोगिता निःशुल्क है ।
5. आप अपना वीडियो व्हाटसअप एप्पलीकेशन के द्वारा 21 मई 2021 दिन शुक्रवार शाम 5 बजे तक तक नीचे दिए गए किसी भी नंबर में भेज सकते है ।
6. रिज़ल्ट मई माह के अंतिम। तक घोषित किया जाएगा ।
*राजलक्ष्मी ज्वेलर्स हनुमान मंदिर के पास मेन रोड पिथौरा*
9893021665(लोकेश अग्रवाल)

*महावीर इलेक्ट्रिकल्स एंड पम्पस माँ परमेश्वरी मंदिर के पास बस स्टेंड रोड पिथौरा*
9981451000 (रवि अग्रवाल)

*माँ भवानी खाद भंडार लक्ष्मीपुर*
9753488484 (सतीश अग्रवाल)

Related Articles

Back to top button