भोपाल: Lockdown में ऑनलाइन क्लास के साथ मस्ती, स्टूडेंट्स के लिए शुरू हुई डायरी प्रतियोगिता|lockdown diary competition for students in madhya pradesh mprd nodtg | bhopal – News in Hindi
मध्य प्रदेश में स्टूडेंट्स के लिए शुरू हुई डायरी प्रतियोगिता (फाइल फोटो)
मध्य प्रदेश शिक्षा केंद्र ने 17 मई से नया कार्यक्रम शुरू किया गया है. राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं (State Level Competition) एक माह तक चलेगी. इस संबंध में डीपीसी अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रविष्ट लिए अपने एक फोटो व व्यक्तिगत विवरण नाम, पदनाम, पदस्थ संस्था, स्कूल, मोबाइल नंबर, पते के साथ वाट्सएप नंबर 9968556947 पर संबंधित प्रतियोगिता की अंतिम तिथि तक प्रेषित कर सकेंगे.
लॉकडाउन में शिक्षा विभाग ने बच्चों के सीखने का अभ्यास कम न हो, इसके लिए यह एक नई पहल शुरू की है. जिसमें स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक, दादा-दादी, नाना-नानी अपनी पीढ़ियों के बारे में लिखेंगे और कोरोना संक्रमण जैसी दूसरी महामारी से उनके समय में निजात मिली, उसके अनुभव शेयर करेंगे. इसी तरह बच्चों के लिए भी लॉकडाउन की डायरी प्रतियोगिता होगी. प्रतियोगिता राज्य स्तरीय होगी.
राज्य शिक्षा केंद्र ने 17 मई से नया कार्यक्रम शुरू किया गया है. राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं एक माह तक चलेगी. इस संबंध में डीपीसी अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रविष्ट लिए अपने एक फोटो व व्यक्तिगत विवरण नाम, पदनाम, पदस्थ संस्था, स्कूल, मोबाइल नंबर, पते के साथ वाट्सएप नंबर 9968556947 पर संबंधित प्रतियोगिता की अंतिम तिथि तक प्रेषित कर सकेंगे.
पहला सप्ताह 17 से 23 मई तक लॉकडाउन डायरीलॉकडाउन डायरी प्रतियोगिता में कक्षा 6वीं से 8वीं तक पहले समूह के विद्यार्थी 100 से 150 शब्दों में अपने अनुभव लिखेंगे. दूसरे समूह कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी 200 से 250 शब्दों में लॉक डाउन अवधि के अनुभवों को सुलेख के रूप में लिखकर प्रेषित करेंगे.
दूसरा सप्ताह 24 से 30 तक पीढ़ियों का ज्ञान दादा-दादी, नाना-नानी लिखेंगे
पीढ़ियों का ज्ञान प्रतियोगिता में छात्रों के घर के वरिष्ठ सदस्य, इनमें दादा-दादी, नाना-नानी, ताऊ-ताई भाग लेंगे. वरिष्ठ सदस्य एक से दो पेज में अपने जीवन के ऐसे अनुभवों व कोरोना संकट जैसी अन्य राष्ट्रीय या वैश्विक संकट का सामना किया हो. उस समय समाज ने उसका कैसे सामना किया था.
तीसरा चरण 31 मई से 6 जून, परवरिश छात्रों को पालकों का सहयोग
इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के माता-पिता या पालक, अभिभावक भाग लेंगे. वे एक से दो पेज में कोरोना संकट के लॉक डाउन के समय में अपने बच्चों को शैक्षिक और रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ने में किए गए सहयोग से संबंधित अनुभव सांझा करेंगे.
चौथा सप्ताह 7 से 13 जून तक नया हुनर मैंने सीखा
इसमें विद्यार्थी अपनी रुचि के अनुसार लॉक डाउन अवधि में सीखी गई रचनात्मक या पारंपरिक गतिविधियों में कोई नया खेल, चित्रकला, लेखन, अभिनय आदि आदि के बारे में एक पैराग्राफ लिखेंगे. पैराग्राफ के साथ स्वयं की संलग्नता का एक फोटो भी प्रेषित करेंगे. इसमें सभी कक्षाओं के विद्यार्थी हिस्सा ले सकेंगे.
ये भी पढ़ें: Corona Update: मध्य प्रदेश में 259 नये मामले आए सामने, राज्य में 5236 पहुंचा आंकड़ा
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए भोपाल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 18, 2020, 10:01 PM IST