400 covid-19 patients discharged from hospital after infection-free in Punjab | पंजाब में आज कोरोना से ठीक हुए 400 संक्रमित मरीज, मिली अस्पताल से छुट्टी | punjab – News in Hindi


राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 1,257 हो गई है.
पंजाब (Punjab) के विभिन्न अस्पतालों से शनिवार को संक्रमण मुक्त होने के बाद करीब 400 कोविड-19 (Covid-19) मरीजों को छुट्टी दी गई.
बुलेटिन के मुताबिक राज्य सरकार, केंद्र सरकार द्वारा जारी संशोधित दिशानिर्देशों का अनुपालन कर रही है जिसके मुताबिक बहुत हल्के, हल्के या लक्षण से पहले की अवस्था वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों को लक्षण आने के दस दिनों बाद और तीन दिनों तक बुखार नहीं होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है.
पंजाब में कोरोना संक्रमण के 1946 मामले
सरकार के मुताबिक पंजाब में अभी भी 657 कोविड-19 संक्रमित उपचाराधीन है. वहीं कोरोना वायरस से संक्रमण के 14 नए मामले आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,946 हो गई है. बुलेटिन के मुताबिक 14 नये मामलों में पांच कपूरथला से, तीन-तीन लुधियाना और फरीदकोट से , दो जालंधर से और एक रूपनगर से आया है.अमृतसर में सामने आया सबसे ज्यादा मामले
कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या के मामले में अमृतसर अभी भी शीर्ष पर बना हुआ है. यहां पर कुल 301 मामले सामने आए हैं. वहीं जालंधर से 207, तरण-तारण से 154, लुधियाना से 139, गुरुदासपुर से 122, शहीद भगत सिंह नगर से 103, मोहाली से 102, पटियाला से 100, होशियापुर से 92, संगरूर से 88, मुक्तसर से 65, मोगा से 59, रूपनगर से 60, फतेहगढ़ साहिब से 56, फरीदकोट से 55, फजलिका और फिरोजपुर से 44-44, बठिंडा से 41, मनkसा से 32, पठानकोट से 29, कपूरथला से 32 और बरनाला से 21 मामले सामने आए हैं.
50 हजार से ज्यादा नमूनों की हुई जांच
बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना वायरस से 32 लोगों की मौत हुई है. अबतक राज्य में 50,613 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 46,028 रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि 2,639 नमूनों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है.
ये भी पढ़ेंः-
महाराष्ट्र में कोरोना के 1606 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 30,000 के पार
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए Punjab से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 16, 2020, 11:58 PM IST