Lockdown 3.0: गुरुग्राम से पैदल चली 6 माह की गर्भवती, 65 किमी. दूर गाजियाबाद पहुंची pragnent women took walk of 65 kms from gurugram due to lockdown police helped her nodss | chandigarh-city – News in Hindi
गाजियाबाद पहुंचने पर महिला की मदद एक पुलिसकर्मी ने की. (सांकेतिक फोटो)
सोनी नामक महिला फरवरी में अपने छोटे भाई शनि के साथ्ज्ञ गुरुग्राम में अपने चाचा के घर पर कुछ दिन रहने के लिए आई थी. 25 मार्च को उसका वापसी का टिकट था लेकिन इससे पहले ही लॉकडाउन (Lockdown) लग गया और वह गुरुग्राम में ही रह गई. आखिर में सोनी, शनि और उनके चाचा ने फतेहपुर पैदल ही जाने का निर्णय किया.
जानकारी के अनुसार सोनी नामक महिला फरवरी में अपने छोटे भाई शनि के साथ्ज्ञ गुरुग्राम में अपने चाचा के घर पर कुछ दिन रहने के लिए आई थी. 25 मार्च को उसका वापसी का टिकट था लेकिन इससे पहले ही लॉकडाउन लग गया और वह गुरुग्राम में ही रह गई. आखिर में सोनी, शनि और उनके चाचा ने फतेहपुर पैदल ही जाने का निर्णय किया.
लालकुंआ पर पुलिस ने देखा
गर्भवती अपने परिजन के साथ गाजियाबाद के लालकुंआ तक करीब 65 किमी. पैदल ही पहुंच गई. इस दौरान उसकी तबियत बिगड़ने लगी और साथ ही चाचा व भाई भी काफी थक गए. इसी दौरान एक पुलिसकर्मी की नजर उस पर पड़ी. उसने उसी समय एक पेट्रोल पंप पर तीनों को बिठाया और आराम करवाया. साथ ही फतेहपुर से गाड़ी मंगवाने के लिए परिजन से बोला.लगातार संपर्क बनाए रखा
हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान जैसे ही फतेहपुर से गाड़ी रवाना हुई पुलिसकर्मी ने लगातार ड्राइवर से संपर्क बनाए रखा. आखिर देर रात गाड़ी लालकुंआ पहुंच गई और महिला को फतेहपुर लेकर सुरक्षित रवाना हो गई. गुरुवार को जैसे ही महिला गाजियाबाद पहुंची उसने पुलिस को धन्यवाद दिया.
पति और पिता हैं किसान
सोनी ने बताया कि उसके पति और पिता दोनों ही किसान हैं. चाचा गुरुग्राम के एक एक्सपोर्ट हाउस में काम करते हैं. कई दिनों से उसकी दिल्ली घूमने की इच्छा थी जिसके चलते वह अपने चाचा के पास आई थी लेकिन घर पर ही बंद होकर रह गई.
ये भी पढ़ेंः Lockdown 4 में किसको मिले छूट और किस पर पाबंदी, केजरीवाल ने केंद्र को बताया
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए चंडीगढ़ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 16, 2020, 12:30 AM IST