देश दुनिया

डैटसन गो, गो प्लस का BS-6 वर्जन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर- nissan motor india launched datsun go and go plus bs6 in india | business – News in Hindi

डैटसन गो, गो प्लस का BS-6 वर्जन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर

भारत में लॉन्च की नई BS6 मानकों से लैस GO और GO+

टसन गो की शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये से और गो प्लस की कीमत 4.2 लाख रुपये से शुरू होगी. कंपनी के मुताबिक, पांच सीटों वाली डैटसन गो के मैनुअप गियरबॉक्स मॉडल की शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये और ऑटोमैटिक वर्जन (CVT) की कीमत 6.25 लाख रुपये है.

नई दिल्ली. निसान मोटर इंडिया ने डैटसन गो (Datsun GO)और गो प्लस (GO+) के भारत चरण-छह (BS-6) वर्जन भारतीय बाजार में पेश किए हैं. डैटसन गो की शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये से और गो प्लस की कीमत 4.2 लाख रुपये से शुरू होगी. कंपनी के मुताबिक, पांच सीटों वाली डैटसन गो के मैनुअप गियरबॉक्स मॉडल की शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये और ऑटोमैटिक वर्जन (CVT) की कीमत 6.25 लाख रुपये है. इसी तरह सात सीटों वाली डैटसन गो प्लस के मैनुअल मॉडल की शोरूम कीमत 4.42 लाख रुपये और ऑटोमैटिक मॉडल की कीमत 6.7 लाख रुपये है.

इंजन
कंपनी के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि डैटसन गो और गो प्लस उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद हैं जो भविष्य के लिए भी तैयार हैं. नई Datsun GO और GO+ में एक 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 77PS की पावर और 104Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और CVT दोनों ही ट्रांसमिशन के साथ आता है.

फीचर
स्लीक और बोल्ड लुक के साथ दोनों ही मॉडल्स डायमंड-कट R14 एलॉय व्हील्स के साथ आते हैं. इसके साथ ही ये स्टाइलिश LED DRLs (डेटाइम रनिंग लैप्स) के साथ आते हैं. साथ ही कंपनी ने इसमें 180 mm का बेस्ट-इन क्लास ग्राउंड क्लियरेंस भी दिया है. कार के इंटीरियर में एंटी-फैटीग सीटों के साथ सुसज्जित डैटसन गो और गो प्लस CVT AMT ट्रांसमिशन मॉडल पर कई फायदे दिए गए हैं. इसमें स्मूथ गियर शिफ्टर, सुपीरियर हिल-ड्राइविंग एक्सपीरियंस और कंट्रोल, लो इंजन नोएज और एक्सेलेरेटिंग पर किसी तरह की कोई लैग की समस्या नहीं दिखती.

नई स्कीम पर खरीदें कार
नई GO और GO+ के साथ Datsun इंडिया एक आसान फाइनेंशियल स्कीम भी दे रही है जिसमें आप EMI को अपने अनुसार चुन सकते हैं और इसके लिए कंपनी ने ‘अब खरीदें और 2021 में भुगतान करें’ स्कीम भी लॉन्च की है. कुछ दूसरी फाइनेंस स्कीम्स में 100 फीसद फाइनेंस विकल्प, लो ईएमआई बेनिफिट्स और EMI एश्योरेंस बेनिफिट्स दे रही है.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 15, 2020, 7:47 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button