देश दुनिया

खुला Pm Cares Fund का खजाना, आर्थिक पैकेज में नौकरीपेशा लोगों को राहत, यहां पढ़ें देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें | top ten news of world and india amidst coronaivrus pm cares fund special package in india | nation – News in Hindi

नई दिल्ली. पीएम केयर्स फंड (PM CARES Fund) से 2000 करोड़ रुपए वेंटिलेटर खरीदने पर खर्च किए जाएंगे. 1000 करोड़ की राशि प्रवासी मजदूरों पर और 100 करोड़ रुपए वैक्सीन डेवलपमेंट के लिए खर्च किए जाएंगे. नई स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) में अब वेटिंग टिकट भी मिल सकेगा. अब तक इनमें केवल कन्फर्म टिकट बुक हो रहा था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्पेशल ट्रेनों के एसी-1 कोच में 20 वेटिंग टिकट दिए जाएंगे. बुधवार को केंद्र द्वारा जारी पैकेज (Stimulus Package) में PF और टैक्स को लेकर कई बदलाव किए गए हैं, जिससे नौकरीपेशा लोगों को फायदा होगा. आइये आपको 5 पॉइंट्स में बताते हैं निर्मला सीतारमण ने PF और टैक्स को लेकर आपके लिए क्या बड़ी घोषणाएं की हैं.

यहां पढ़ें देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें:

Covid-19: सरकार ने खोला PM CARES का खजाना, जानें कहां और कितना होगा खर्च
#पीएम केयर्स (PM CARES) फंड से कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 3100 करोड़ रुपए जारी किए जाएंगे.#पीएम केयर्स (Prime Minister’s Citizen Assistance and Relief in Emergency Situations) फंड ट्रस्ट का गठन 27 मार्च को कोरोना वायरस के खतरों के बाद किया गया था.

#चार सदस्यीय ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रधानमंत्री हैं. गृह मंत्री, रक्षा मंत्री और वित्त मंत्री भी इसके सदस्य हैं. विपक्ष पीएम केयर्स फंड में आई राशि और खर्च का हिसाब मांगता रहा है.

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

अब चलेंगी शताब्दी और दूसरी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें, वेटिंग टिकट भी होगा बुक
#
देश में जल्द ही शताब्दी (Shatabdi Trains) सहित दूसरी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें (Mail and Express Trains) भी स्पेशल ट्रेनों के रूप में चलनी शुरू हो जाएंगी.

#रेलवे बोर्ड से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इसके लिए तमाम तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
#दरअसल अब तक केवल राजधानी स्पेशल ट्रेनें ही चल रही थी. वहीं इन नई स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) में वेटिंग टिकट भी मिल सकेगा.

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

नौकरीपेशा लोगों के PF और Tax को लेकर वित्त मंत्री ने किए ये 5 बड़े ऐलान, जानिए आप पर क्या होगा असर?
#अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए केंद्र सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया है. इस पैकेज (Stimulus Package) में PF और टैक्स को लेकर कई बदलाव किए गए हैं, जिससे नौकरीपेशा लोगों को फायदा होगा.
#वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने आज विस्‍तार से जानकारी दी है. आइये आपको 5 पॉइंट्स में बताते हैं निर्मला सीतारमण ने PF और टैक्स को लेकर आपके लिए क्या बड़ी घोषणाएं की हैं.

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- ‘कोरोना वायरस प्राकृतिक नहीं, लैब में तैयार हुआ’
#नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर कहा कि “जहां तक मेरी जानकारी है अगर ये नेचुरल वायरस होता तो साइंटिस्टों को इसके बारे में पता होता ये लेबोरेट्री में तैयार किया गया वायरस है, मैं विवादों में नहीं जाना चाहता.

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

कोरोना वायरस से बचा सकती हैं एंटी डिप्रेशन की दवाइयां- एक्सपर्ट
#कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर वैज्ञानिकों ने नई जानकारी दी है. इसके मुताबिक आम एंटी डिप्रेशन (Anti depression) की दवाइयों से कोरोना के लक्षण में आराम मिल सकता है.
#अमेरिका के वाशिंगटन स्कूल ऑफ मेडिसीन के वैज्ञानिकों ने ये जानकारी दी है. यहां के वैज्ञानिक कोरोना के मरीजों पर फ्लूवोक्सामीन दवा का असर जांच रहे हैं.

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

Delhi Metro सामाजिक दूरी प्रोटोकॉल के हिसाब से तैयार, चलाने के लिए सिर्फ इशारे का इंतजार
#अभी दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) को शुरू किए जाने की कोई योजना नहीं बताई गई है.
#लेकिन यह जरूर है कि इन तैयारियों को देखकर लगता है कि मेट्रो के संचालन (Opening of the Delhi Metro) की तैयारी पूरी हो चुकी है.

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

बड़ी खबर! सेना में 3 साल के लिए शामिल हो सकेंगे आम भारतीय भी, अगर इस प्रस्ताव पर लगी मुहर
#भारतीय सेना (Indian Government) के सूत्रों ने बताया, “एक प्रस्ताव पर चर्चा की जा रही है जिसके तहत आम नागरिकों को राष्ट्र की सेवा करने के लिए तीन साल के टूर ड्यूटी (Tour Duty) की अनुमति दी जाएगी.”

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

सोनीपत में Rape का आरोपी निकला Corona Positive, जेल में मचा हड़कंप
#दो दिन पहले सोनीपत पुलिस (Sonipat Police) ने अंकित नाम के शख्स को रेप (Rape) के मामले में महिला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और बुधवार जब इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो सभी के हाथ पैर फूल गए.

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

दो उपमहाद्वीप में तीन महीने के भीतर चार बार क्वारंटाइन रही ये पत्रकार
#ऐमी (Amy Qin) चार बार अलग-अगल शहरों में क्वारंटाइन में रह चुकी हैं. ये शहर हैं सैन डियागो और लॉस एंजिलिस (अमेरिका), बीजिंग (चीन), ताइपेई (ताइवान).
#इस दौरान ऐमी ने देखा कि आखिर अलग-अलग देश कोरोना महामारी के खिलाफ क्या उपाय कर रहे हैं.

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘आत्‍मनिर्भर’ का किया ट्रांसलेशन, ट्विटर यूजर्स हुए कायल
#वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala sitharaman) ने बुधवार को 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज के इस्‍तेमाल की पूरी जानकारी दी.
#उन्‍होंने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में सबसे पहले आत्‍मनिर्भर शब्‍द का दक्षिण भारत की विभिन्न भाषाओं में अनुवाद किया.

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर



Source link

Related Articles

Back to top button