
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-कवर्धा -दिवाकर सिंह ठाकुर जोरताल कवर्धा ने सबका संदेश को बताया कि उनके द्वारा कल दिनांक 12/05/2020 सुमित बाजार कवर्धा से कुछ कपड़ा खरीदा गया जब उसे घर लेकर देखा तो वह अंदर से फटा हुआ था जिसे में आज दिनांक 13/05/2020 पुनः लेकर सुमीत बाजार कवर्धा गया तो उनके द्वारा वापस लेने से इंकार कर दिया और न चेंज कर देने भी मना कर दिया
इस सबंध में मेरे द्वारा सुमित बाजार कवर्धा के मैनेजर से भी बात किया तो उनके द्वारा भी चेंज करने से मना किया गया जब उनके द्वारा समान चेज नही करने का कोई सूचना खरीदते समय नही दिया गया और ना कहीं लिखा गया है
कि समान वापस एवम बदलकर नही दिया जाएगा
इस प्रकार सुमीत बाजार कवर्धा के द्वारा लोगो को धोखा
दिया जा रहा है जिस से मैं ठगा महसूस कर रहा हु जिसके ऊपर कार्यवाही व जांच होनी चाहिए
शिकायत करता ग्राहक
दिवाकर सिंह ठाकुर -पता हाउसिंग बोर्ड कालोनी जोरताल कवर्धा
क्या कहना है सुमित बाजार के मैनेजर का
हमारे सम्पादक अभिताब नामदेव जी ने सुमित बाजार कवर्धा के मैनेजर से इसकी जानकारी ली जाने पर उनका कहना है-कि कोविड19 के मद्देनजर हमलोगों के द्वारा फिरहाल कपड़ो को घर से लाने के बाद वापसी नही ले रहे है जिसकी सूचना भी लगी हुई है एकदूसरे को किसी प्रकार का इंफेक्शन ना हो इस कारण फिरहाल हमने बदलने से मना किया है ग्राहक को परेशान करने का हमारा कोई मंशा नही है ,जितना हो सके बेहतर सेवा का हमेशा प्रयास रहता है-
प्रशांत जैन मैनेजर सुमित बाजार कवर्धा
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100