रियाज नाइकू की मौत के बाद सामने आया सैयद सलाउदीन का ये VIDEO, कहा- इस समय भारत सरकार मजबूत | Hizbul Mujahideen Chief Syed Salahuddin claims responsibility for the Handwara encounter | nation – News in Hindi


सलाउद्दीन एक सभा में रियाज नाइकू के मारे जाने को शहादत करार देता दिख रहा है.
हिजबुल मुजाहिदीन का प्रमुख सैयद सलाउद्दीन (Hizbul Mujahideen Chief Syed Salahuddin) इस वीडियो (Video) में हाल ही में कश्मीर (Kashmir) में हंदवाड़ा (Handwara) में हुई मुठभेड़ की जिम्मेदारी लेता दिख रहा है. इस हमले में आठ सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे.
नाइकू के मारे जाने से लगा सदमा
रियाज़ नाइकू के मारे जाने के उपलक्ष्य में की गई इस शोक सभा में सलाउद्दीन कह रहा है है कि “नाइकू ने 2017 में ये जिम्मेदारी संभाली थी और वह दुश्मन के लिए मुश्किलें पैदा कर रहा था. उसके ऊपर एक अच्छी खासी रकम इनाम के तौर पर रखी गई थी. वह एक अच्छे घराने का लड़का था. सलाउद्दीन कह रहा है कि वह कल अपने साथी के साथ शहीद हो गया, उसने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि इससे हमें बहुत दुख पहुंचा है, बहुत दिली सदमा लगा है.”
#WATCH Video emerges of US State Department designated Global terrorist and Hizbul Mujahideen Chief Syed Salahuddin holding a condolence meet for Hizbul terrorist Riyaz Naikoo, killed by Indian forces a few days ago pic.twitter.com/pruq3sTRtd
— ANI (@ANI) May 9, 2020
सलाउद्दीन आगे कह रहा है कि “ये शहादतों का सिलसिला पहले दिन से चला आ रहा है. सलाउद्दीन कह रहा है कि सिर्फ 1 जनवरी 2020 से अब तक 80 मुजाहिदीन शहीद हो चुके हैं और सब के सब अच्छे खासे पढ़े लिखे थे.”
हंदवाड़ा हमले की ली जिम्मेदारी
हाल ही में हंदवाड़ा में हुई मुठभेड़ को लेकर सलाउद्दीन कह रहा है कि “हालिया हंदवाड़ा हमले में मुजाहिदीन ने दुश्मन का कमर तोड़ दिया है. लेकिन इस वक्त दुश्मन का पलड़ा भारी है और हमारी पॉलिसी के कमजोर है.” बता दें उत्तरी कश्मीर में हंदवाड़ा क्षेत्र के एक गांव में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक कर्नल और एक मेजर समेत पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे और दो आतंकी भी मारे गए थे. इस घटना के दो दिन बाद एक अन्य मुठभेड़ में तीन सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे.
गौरतलब है कि हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर नाइकू और उसके दो साथियों को सुरक्षाबलों ने बुधवार को हुई मुठभेड़ में ढेर कर दिया था. नाइकू पर 12 लाख का इनाम रखा गया था. वह पिछले आठ सालों से फरार था और वह तीन बार पुलिस के चंगुल से भाग गया था. जुलाई 2016 में आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद नाइकू आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन का कमांडर बन गया था.
ये भी पढ़ें-
पाकिस्तान के पुलिसकर्मियों में फैला बिना लक्षणों वाले कोरोना का संक्रमण
Lockdown में अपने बिलों से बाहर निकल घरों में घुसे 10 सांप, देखें Video
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 9, 2020, 9:32 PM IST