हत्याकांड में आया नया मोड़, सगा भाई ही निकला हत्यारा, बहन की अश्लीलता से था परेशान

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ बालोद- मॉडल आंचल यादव हत्याकांड मामले में नया मोड़ आ गया है. बहन की अश्लीलता से परेशान होकर भाई सिद्धार्थ यादव ने ही मॉडल आँचल यादव की हत्या की है. विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी भाई सिद्धार्थ यादव ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. फ़िलहाल पुलिस ने इस मामले का अभी तक खुलासा नहीं किया है. जानकारी मिल रही है कि पुलिस मॉडल आँचल यादव की मर्डर केस का आज देर शाम खुलासा करेगी. पूरे 5 दिन होने जा रहे हैं. वहीं पुलिस भी अब आरोपी के बहुत नजदीक नजर आ रही है. जहां जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होगा. सूत्रों की माने तो इस पूरे घटनाक्रम में जहां कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. कई बड़े लोगों के नाम और कई हाई प्रोफाइल लोगों के नाम सामने आ रहे थे. मगर इस पूरे मामले में अब स्पष्ट होता नजर आ रहा है कि घरेलू आपसी विवाद के चलते ही आंचल की हत्या की गई है. जहां आंचल के कार से लेकर उसके धमतरी के घर से कई अहम सबूत पुलिस को मिले हैं और ये बात से स्पष्ट हो गया है कि आंचल यादव को उसके किसी करीबी ने ही उसकी हत्या की है. वहीं मामले में शक की सुई उसके भाई पर टिकी हुई है.
जहां पुलिस लगातार उसके भाई से पूछताछ कर रही है. यह माना जा रहा है कि आंचल यादव के हाईप्रोफाइल लाइफ और आदतों से उसका भाई काफी परेशान था. तो दूसरी तरफ उसके फेसबुक में कई तरह के अश्लील फोटो से भी उसकी आंचल से नहीं बनती थी. सूत्रों की मानें तो आंचल यादव को उसके घर मर ही मारकर धमतरी जगदलपुर हाईवे से लगे बालोदगहन गाँव के पास गंगरेल नाले में फेंके जाने की भी सूचना सूत्रों से मिल रही है. अब पुलिस पूरे मामले पर के तह तक पहुंच चुकी है और जल्दी ही इस मामले का खुलासा करेगी.
आपको बता दें कि आंचल यादव की हत्याकांड का मामला बीते मंगलवार का है. गुरूर थाना क्षेत्र के धानापुरी गांव के पास गंगरेल सिंचाई नहर में आँचल यादव का शव रस्सी से बंधा हुआ मिला था. जिसके बाद पुलिस इस पूरे मामले की सघनता से जांच कर रही थी. वही इस पूरे मामले में रायपुर धमतरी और बालोद पुलिस की नींद उड़ चुकी थी, क्योंकि तीन जिलों की पुलिस इस पूरे मामले की जांच में लगी हुई थी. वहीं कई तरह की बातें जो आंचल यादव को लेकर सामने आई वह सारी बातें अब दरकिनार होते नजर आ रही है. आज देर शाम तक पुलिस मॉडल आँचल यादव मर्डर केस का विस्तृत खुलासा करने वाली है.
विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117