छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कुरूद कोआपरेटिव संचालक तराजू में छेड़छाड़ कर दे रहा था 8 किलो कम चावल

शिकायत पर जामुल पुलिस ने पकड़ा,
नापतौल विभाग की टीम ने दस हजार रूपये लिया जुर्माना
भिलाई। जिले के अधिकांशतर कोआपरेटियों में ये शिकायत आम है कि वहां तौलने वाले इलेक्ट्रानिक तराजू में छेड़छाड़ कर कम राशन दिया जा रहा है, लेकिन खाद्य विभाग और नापतौल विभाग कोआपरेटिव के संचालकों ने हर महिना अपने हिस्से की राशि मिलने के कारण आंख बंद किये पड़े रहते है, अब ऐसे मामलें भी पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ रहा है। इसी तरह का एक मामला आज जामुल थानांतर्गत आने वाले कुरूद्ध कोआपरेटिव का सामने आया है, जो वहां के कोआपरेटिव संचालक विजय गुप्ता लोगों को अपने इलेक्ट्रानिक तराजू में छेड़छाड़कर कम चावल दे रहा था। शक होने पर कुरूद्ध निवासी आवेदक अनिल सेन और अन्य मोहल्लेवासी जामुल थाना आकर आदेवन दिये कि हमारे कोआपरेटिव संचालक विजय 8 किलो चावल कम दिया है, अनिल सेन इस कॉपरेटिव से 85 किलो चावल लिया लेकिन शक होने पर जब दूसरे जगह तौला तो वह मात्र 77 किलो ही चावल निकला सीधा 8 किलो कम था, उसके बाद पुलिस को शिकायत करने के बाद प्रशिक्षु उप पुलिस अधीखक नंदिनी पैकरा के साथ जामुल की टीम वहां पहुंची और कोआपरेटिव संचालक तथा उसके इलेक्ट्रानिक तराजू को थाने लाकर नाप तौल विभाग के सहायक कंट्रोलर एम एल कुंजाम एवं निरीक्षक श्री टोप्पों को को थाने बुलवाकर तराजू को जब चेक करवाये तो उसमें पूरी तरह छेड़छाड़ किया गया था जिससे सामान कम तौला रहा था। उसके बाद   कोआपरेटिव संचालक विजय गुप्ता को दस हजार रूपये जुर्माना किया गया।

Related Articles

Back to top button