देश दुनिया

देश में वो 7 राज्य जहां 24 घंटे में आए सबसे ज्यादा केस और मौत के मामले | 7 states in the country where the highest number of covid-19 cases | nation – News in Hindi

देश में वो 7 राज्य जहां 24 घंटे में आए सबसे ज्यादा केस और मौत के मामले

इन राज्य में है कोरोना से बुरा हाल

देश में पिछले 24 घंटे में इन 7 राज्यों महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, पंजाब, मध्य प्रदेश और राजस्थान से आए (Coronavirus) संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले.

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले गुरुवार को 56,000 के पार पहुंच गए. पिछले 24 घंटे में 5000 से ज्यादा संक्रमण के नये केस सामने आये हैं. वहीं इससे मरनेवालों की संख्या 1,800 से पार पहुंच गई. देश के कुछ राज्य ऐसे हैं जिनमें संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए. अकेले महाराष्ट्र (Maharashtra) में 24 घंटे में 1216 केस देखने को मिले. यहां पर संक्रमितों की कुल संख्या 17974 हो गई है. हालांकि ठीक होने वालों का आंकड़ा देखें तो देश में अभीतक 16000 से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

इन 7 राज्यों से आए सबसे ज्यादा मामले
संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र राज्य से सामने आ रहे हैं. बढ़ते मामलों ने राज्य सरकार की परेशानियों को और बढ़ा दिया है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 1216 नए केस सामने आए जिसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा 18000 के करीब पहुंच गया. उसके बाद तमिलनाडु से 580 संक्रमितों की पुष्टि हुई और इसी के साथ यहां मरीजों की संख्या 5409 हो गई. दिल्ली राज्य में भी 24 घंटे में 448 नए मामले देखने को मिले, जिससे यह संख्या बढ़कर 5980 हो गई. गुजरात में 387, पंजाब में 128, मध्य प्रदेश में 114 और राजस्थान में 110 नए मामले सामने आये.

इन 5 राज्यों में हुई सबसे ज्यादा मौतदेश में संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है, पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मौत भी महाराष्ट्र राज्य में ही हुई हैं. मिली जानकारी के अनुसार यहां 43 लोगों की मौत हुई जिससे मरने वालों की संख्या 694 हो गई. उसके बाद गुजरात राज्य में 29 मौत, मध्यप्रदेश में 8, पश्चिम बंगाल में 7 और राजस्थान में 5 लोगों की मौत हो गई.

लगातार बढ़ रहे हैं मामले
चार-पांच मई को 24 घंटे के दौरान कोविड-19 (Covid-19) के 3,875 केस आए और इस दौरान 194 लोगों की मौत हुई. ये एक दिन में भारत में सबसे ज्यादा केस और सबसे अधिक मौत का आंकड़ा था. 26 से 30 अप्रैल के बीच कोरोना वायरस के केस 24.08% की रफ्तार से बढ़े. जबकि, एक से पांच मई के बीच ये रफ्तार 34.07% रही. इससे भी चिंताजनक बात यह रही कि इस दौरान मरने वालों की संख्या 28% से 38% पहुंच गई.

ये भी पढ़ें: 7 दिन में बदल गई भारत में कोरोना की तस्वीर, 23 हजार नए केस, 811 की मौत

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 8, 2020, 11:15 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button