जौनपुर: Wild boar के हमले में एक दर्जन लोग घायल, गुस्साए ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला | Jaunpur: A dozen villagers injured by Wild boar attack | jaunpur – News in Hindi
जंगली सुअर (wild boar) ने अचानक बोला हमला (फ़ाइल फोटो)
पोखरे पर गांव के कुछ चरवाहे अपने पशुओं को चरा रहे थे तभी अचानक भागते हुए एक जंगली सुअर (Wild boar) पहुंच गया और लोगों पर एक-एक कर हमला करना शुरू कर दिया जिससे लोग दहशत में आ गए.
गांव वालों ने दी वन विभाग व पुलिस को सूचना
रिपोर्ट के मुताबिक करंजाकला विकास खंड के काफरपुर गांव की पूर्वी दिशा में पुराना पोखरा है. उसी पोखरे पर गांव के कुछ चरवाहे अपने पशुओं को चरा रहे थे तभी कहीं से भागते हुए अचानक एक जंगली सुअर पहुंच गया और लोगों को देखकर एक-एक कर हमला करना शुरू कर दिया जिससे वो लोग दहशत में आ गए. इस हमले में साजन 23 वर्ष, गजाधर 18 वर्ष, रवि 19 वर्ष, जितेंद्र राजभर 22 वर्ष, रामलोचन 40 वर्ष को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया इन लोगों ने चीख-पुकार मचाई तो बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गये. सुअर के इस अचानक हुए हमले से लगभग एक दर्जन ग्रामीण जख्मी हो गए. उसके बाद आक्रोशित गांव के लोगों ने सुअर को घेरकर लाठी-डंडों से पीटकर मार गिराया. सूअर के हमले और मौत की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस विभाग को दी साथ ही वन विभाग को भी सूचना दी गई. सूचना पाते ही वन क्षेत्राधिकारी आर्यन यादव वन दरोगा, अमित कुमार यादव वन-रक्षक देवानंद यादव मौके पर पहुंच गए. गांव वालों से पूछताछ करने के बाद सुअर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें- फर्रुखाबाद: शराब के लिये पैसे ने देने पर पत्नी की पीट-पीट कर हत्या, आरोपी फरार
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए जौनपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 7, 2020, 11:17 PM IST