छत्तीसगढ़

सरकार से मांग-राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण छात्रवृत्ति national means cum merit scholarship schame nmmss परीक्षा सन 2014-15 पास करने के बाद भटक रहा गरीब छात्र

सरकार से मांग-राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण छात्रवृत्ति national means cum merit scholarship schame nmmss परीक्षा सन 2014-15 पास करने के बाद भटक रहा गरीब छात्र

 

https://youtu.be/YXaS7AzSmcc

मै नगर पंचायत पिपरिया जिला कबीरधाम राज्य छत्तीसगढ़ में रहता हूं जब मै कक्षा आठवीं में पढ़ता था तो मैंने राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण छात्रवृत्ति national means cum merit scholarship schame nmmss परीक्षा सन 2014-15 में दिलाया था। (यह परीक्षा केवल कक्षा आठवीं में अध्ययनरत विद्यार्थी ही दिला सकता है) इस परीक्षा को केंद्र सरकार के आदेश पर सभी राज्यो में आयोजन किया जाता है । छत्तीसगढ़ में इसका आयोजन scert रायपुर करता है
इस परीक्षा में अगर कोई विद्यार्थी उत्तीर्ण हुआ तो उसे 500 रू प्रतिमाह 4 साल तक मिलने का प्रावधान है ।(total amount is 24000) इस परीक्षा में मै पास हो गया था मेरिट लिस्ट में मेरा नाम है मेरा रोल नंबर 150701088 था। deo ऑफिस कवर्धा में मुझे कहा गया था आपका डीटेल रायपुर भेज दिया गया है संचालक के पास आप 12 वी पास करोगे तो 4 साल का छात्रवृत्ति आपके बैंक अकाउंट में आएगा बोले थे।
लेकिन अब मै bsc 2 nd ईयर में पढूंगा इस साल 6 साल बीत जाने के बाद भी मुझे अभी तक उस परीक्षा की छात्रवृत्ति नहीं मिली है deo ऑफिस कवर्धा जाते है तो वहां के कर्मचारी गण कहते है की आपका नाम web portal me upload है लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर के संचालक के द्वारा छात्रवृत्ति की राशि आपके खाते में भेजा जाएगा कहते है पर कब मिलेगा ये नहीं बताते है ।
अतः मै आपसे सबका संदेश सम्पादक व जिलाध्यक्ष श्री अभिताब नामदेव निवेदन करता हूं कि मुझे छात्रवृत्ति दिलवाने के लिए मेरी खबर को हर जगह शेयर करे
सिर्फ मै ही नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ से 1899 विद्यार्थियों का चयन हुआ था मेरिट सूची में पूरे स्टूडेंट्स का छात्रवृत्ति नहीं मिला है।
फिर मैंने पता किया कि मेरा छात्रवृत्ति क्यों नहीं मिला है अभी तक करके तो पता चला कि संचालक छात्रवृत्ति नहीं देता है mhrd मंत्रालय दिल्ली से छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। हमारी सूची deo ऑफिस से संचालक रायपुर के पास जाता है संचालक स्टेट नोडल अधिकारी को लिस्ट देता है स्टेट नोडल अधिकारी mhrd मंत्रालय दिल्ली भेजता है तभी mhrd मंत्रालय दिल्ली से छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
मैंने mhrd मंत्रालय दिल्ली से बात किया तो पता चला कि स्टेट नोडल अधिकारी ने 2014-15 का मेरिट लिस्ट सही समय पर दिल्ली नहीं भेजा है इसी कारण हम सभी विद्यार्थियों का छात्रवृत्ति नहीं मिला है उन्होंने मुझे स्टेट नोडल अधिकारी से बात करने को कहा और उनका नंबर भी send किया मैंने स्टेट नोडल अधिकारी से बात किया तो उन्होंने पहले कहा कि 2014-15 का बहुत दिक्कत है कहकर फोन काल काट दिया मैंने फिर उनको काल किया तो उन्होंने कहा कि उचे आवाज में मै नहीं जानता हूं कहकर फोन काट दिया। जब तक हमारा लिस्ट दिल्ली mhrd मंत्रालय नहीं जाएगा तब तक हमें छात्रवृत्ति नहीं मिलेगी। सर मेरे पिता जी मजदूरी करके मुझे पढ़ाते है सर जी अगर मेरा छात्रवृत्ति मिला तो मेरे शिक्षण में कुछ सहयोग हो जाएगा और यह छात्रवृत्ति तो मेरा हक है ।

अतः मै निवेदन करता हूं कि मेरा राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण छात्रवृत्ति 2014-15 की छात्रवृत्ति दिलवाने की कृपा करे सर। -छात्र
टोकेश्वर कोशले+916266779 512

Related Articles

Back to top button