भारत में बढ़ी कोरोना वायरस की रफ्तार, एक दिन में 195 की मौत और 3900 केस | Coronavirus speed increases in India 195 deaths and 3900 COVID19 cases in one day | nation – News in Hindi


देश में कोरोना संक्रमित (CoronaVirus) मरीजों की संख्या 46,433 हो गई है जबकि 1,568 लोगों को जान गंवानी पड़ी है. पिछले 24 घंटे में 1020 लोग ठीक हुए जिसके बाद ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 12726 हो गया है.
देश में कोरोना संक्रमित (CoronaVirus) मरीजों की संख्या 46,433 हो गई है जबकि 1,568 लोगों को जान गंवानी पड़ी है. पिछले 24 घंटे में 1020 लोग ठीक हुए जिसके बाद ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 12726 हो गया है.
देश में पिछले 24 घंटे में 1020 लोग ठीक हुए जिसके बाद ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 12726 हो गया है और रिकवरी रेट 27.41 प्रतिशत हो गया है. देश में फिलहाल 32138 एक्टिव केस हैं. इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हम सबको अपने तौर-तरीकों में बदलाव करना होगा.
गृह मंत्रालय ने कहा कि देश में भारतीयों को लाने की प्रक्रिया 7 मई से शुरू हो जाएगी. पहले सप्ताह 7 मई से 13 मई तक विभिन्न देशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए ऑपरेशन में 64 उड़ानों का संचालन किया जाएगा.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 5, 2020, 4:16 PM IST