कन्हैया अग्रवाल के कार्य नियम विरुद्ध,कुकदूर रोड़ की शिकायत हुई, -नरेंद्र तिवारी पंडरिया
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
छत्तीसगढ़ कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लाक के अंतर्गत कन्हैया अग्रवाल ग्रुप ठेकेदार के द्वारा जो सड़क बनाया जा रहा है जो नियम विरुद्ध कार्य किया जा रहा है तोड़ फोड़ करने के पहले जमीन मालिक को सूचना मिलना चाहिए और ठेकेदार के द्वारा बिना सूचना दिए तोड़ फोड़ किया गया है जो नियम विरुद्ध हैं जिसकी शिकायत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पंडरिया जिला कबीरधाम को आज की गई है
और सड़क एक बार चौड़ी करन होगा बार बार चौड़ी करन नही होगा और जो शासकीय कुकदूर रोड सड़क मार्ग खाली है अगर उसको लेगा तो चौक का चौड़ाई भी बढ़ेगा और एक सुंदर रोड भी बनेगा भविष्य को देखते हुए सड़क को बनना चाहिए क्योंकि चारो तरफ के गाड़ी उन्ही चौक गुजरना होगा उक्त शिकायत की प्रति नरेन्द्र तिवारी अध्यक्ष पत्रकार कल्याण संघ पंडरिया ने सबका संदेश को प्रकाशित हेतु उपलब्ध कराई है
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100