सेना में बढ़ा संक्रमण का खतरा, BSF के कुल 67 जवान हुए कोरोना संक्रमित | total 67 BSF jawans got Coronavirus infected | nation – News in Hindi


बीएसएफ के 67 जवान कोरोना पॉजिटिव (प्रतीकात्मक फोटो)
दिल्ली (Delhi) में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के 41 जवान के कोरोना (Coronavirus) संक्रमित होने के साथ ही यह संख्या बढाकर कुल 67 हो गई.
इससे पहले रविवार को त्रिपुरा में ही बीएसएफ के 12 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं शनिवार को भी 2 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इससे पहले दिल्ली में बीएसएफ के 41 जवान संक्रमित हो चुके हैं.
From Delhi there are a total of 41 positive cases and one is from Kolkata. One BSF personnel, while on leave, has also tested #COVID19 positive: Border Security Force (BSF) https://t.co/aglt3PouPz
— ANI (@ANI) May 4, 2020
बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि नए मामले दिल्ली पुलिस के तहत कानून-व्यवस्था के लिए राष्ट्रीय राजधानी के जामा मस्जिद और चांदनी महल इलाकों में तैनात 126वीं बटालियन से सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि इस टुकड़ी में कुल 94 जवान हैं.
कोलकाता में भी 1 जवान कोरोना संक्रमित
पश्चिम बंगाल गई केंद्र की अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीम (आईएमसीटी) के साथ तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, जिसके बाद 50 से अधिक जवानों को पृथक किया गया. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि संक्रमित जवान एक चालक (कांस्टेबल रैंक) के रूप में कार्यरत था और वह आईएमसीटी के साथ था.
आईएमसीटी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए राज्य सरकार के उपायों की समीक्षा और उठाए जाने वाले कदमों के बारे में सुझाव देने के लिए कोलकाता और अन्य स्थानों का दौरा कर रही है. अधिकारियों ने बताया कि जवान रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित मिला. उसे अब राज्य सरकार के एक पृथक केन्द्र में भर्ती कराया गया है. आईएमसीटी कोलकाता में बीएसएफ के अतिथि गृह में रुकी हुई है और बीएसएफ ही उन्हें वाहन, सुरक्षाकर्मी और भोजन उपलब्ध करा रहा है.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस की दवा बनाने में भारत बढ़ा एक कदम और आगे, मिली यह सफलता
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 5, 2020, 8:42 AM IST