तीन माह में रकम तिगुना करने के नाम पर किया लाखों की ठगी

सेवानिवृत्त बीएसपीकर्मी की शिकायत पर पुलिस ने बस्तर से पकड़ा आरोपी
भिलाई। सेक्टर छ: कोतवाली पुलिस ने रायपुर कचहरी चौक में स्थित फर्म एस एस इंटरप्राईजेस कंपनी के संचालक शेर सिंह सेठिया पिता शंभूराम सेठिया निवासी ग्राम कुरूशपॉल कोकाबस्तर को 16 लाख 90 हजार रूपये के धोखाधड़ी करने वाले को धारा 420 और 34 के तहत गिरफ्तार किया है। इन्होनें नगरनार में मिर्ची की खेती करने के नाम पर झांसा देकर ये ठगी के कार्य को अंजाम दिया है। कोतवाली पुलिस के उपनिरीक्षक श्री मरकाम नेजानकारी देते हुए बताया कि बीएसपी से सेवानिवृत्तकर्मी प्रहलाद सिंह ठाकुर जो कि सेक्टर 7रशियन काम्पलेक्स के ब्लॉक 1 ए का निवासी है, उनके द्वारा 2015 में इस कंपनी में 16 लाख 90 हजार रूपये शेर सिंह सेठिया के बैंक खाता में ट्रांस्फर किया था, और कुछ समय तक तो इनहें ब्याज मिलता रहा, तो इन्हें लगा कि मेरे द्वारा किया गया निवेश सही जगह हुआ है, लेकिन कचहरी चौक रायपुर में किराये के मकान में संचालित इस फम्र्स के कार्यालय को शेर सिंह सेठिया ने बंद कर अपने घर बस्तर भाग गया था, जिसे पुलिस ने पकड़ा है, ये मिर्ची की खेती के नाम से कई अन्य लोगों से भी मोटी रकम छ: माह में तीनगुना करने का झांसा देकर रूपये ऐंठ लिया था। वहीं इस मामले में एजेंट ललित बघेल का भी नाम सामने आया है, लेकिन प्रार्थी ने बताया है कि ललित बघेल के एकाउंट में मेरे द्वारा किसी भी तरह का ट्रांजेक्शन नही किया गया है, ललित बघेल ने हमेशा मेरी मदद की है, उक्त बातें उन्होंने पुलिस को दिये गये अपने बयान में कही है। इस मामले में और कई अन्य पीडि़त भी सामने आ सकते हैं, जिसक बयान पुलिस लेकर आगे और कार्यवाही करेगी।