देश दुनिया

सरकार ने किसानों के लिए लॉन्च किया नया ऐप, मिलेगी ये खास सुविधा- corona lockdown Kisan Sabha App to connect farmers to supply chain | business – News in Hindi

सरकार ने किसानों के लिए लॉन्च किया नया ऐप, दूर होंगी ये दिक्कतें

कृषि विज्ञान केंद्रों से भी जोड़ा जाएगा ऐप

किसानों की समस्या को दूर करने के लिए सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट (CRRI) ने किसान सभा ऐप (Kisan Sabha App) लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिए देश के दूरदराज इलाकों के किसान सप्लाई चेन और ट्रांसपोर्ट की सुविधा से जुड़ सकते हैं.

नई दिल्ली. कोरोना वायरस महामारी (Corornavirus Pandemic) के प्रसार को रोकने के लिए जारी देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) से किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों की समस्या को दूर करने के लिए सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट (CRRI) ने किसान सभा ऐप (Kisan Sabha App) लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिए देश के दूरदराज इलाकों के किसान सप्लाई चेन और ट्रांसपोर्ट की सुविधा से जुड़ सकते हैं. इससे किसानों की फसल की बिक्री और खाद-बीज खरीदने जैसी समस्या खत्म हो जाएगी. बता दें कि सरकार ने 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दी है.

किसान सभा ऐप का लक्ष्य किसानों को सबसे किफायती और समय पर सहायता प्रदान करना है. आवेदन के उपयोग से उनके लाभ मार्जिन को बढ़ाने में मदद मिलेगी, क्योंकि यह बिचौलियों के हस्तक्षेप को कम करेगा और किसानों को सीधे संस्थागत खरीदारों से जोड़ेगा. ये भी पढ़ें: कल इन नंबर वाले जनधन खातों में सरकार डालेगी 500-500 रुपये, जानें कब-कब मिलेंगे पैसे

किसान सभा ऐप किसानों, ट्रांसपोर्टरों, कीटनाशक व उर्वरक डीलरों, कोल्ड स्टोर और गोदाम मालिक जैसे सेवा प्रदाताओं को जरूरत पड़ने पर आपस में जोड़कर उनके काम को आसान बनाता है. किसान सभा ऐप उन लोगों के लिए भी एक मंच प्रदान करता है जो सीधे किसानों से उनके उत्पाद खरीदना चाहते हैं. किसान सभा ऐप में किसानों / मंडी डीलरों / ट्रांसपोर्टरों / मंडी बोर्ड के सदस्यों / सेवा प्रदाताओं / उपभोक्ताओं के लिए 6 प्रमुख मॉड्यूल हैं.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 3, 2020, 10:52 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button