Uncategorized

Fortune 100 Most Powerful People: फिर दिखा मुकेश अंबानी का जलवा.. फॉर्च्यून के पावरफुल बिजनेसमैन की सूची में शामिल होने वाले बने इकलौते भारतीय

Mukesh Ambani only Indian on Fortune's list of 100 Most Powerful People in Business

Fortune 100 Most Powerful People: भारत के प्रसिद्ध बिजनेसमैन मुकेश अंबानी एक बार फिर छा गए हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एकमात्र भारतीय हैं, जिन्हें सूची में जगह मिली है। वहीं, सूची में छह भारतीय मूल के बिजनेसमैन भी शामिल हैं। दरअसल, फॉर्च्यून ने दुनिया के सबसे प्रभावशाली बिजनेसमैन की लिस्ट जारी कर दी है। फॉर्च्यून की बिजनेस में 100 सबसे शक्तिशाली लोगों की सूची में मुकेश अंबानी 12वें स्थान पर हैं। इसी के साथ ही सूची में छह भारतीय मूल के व्यक्ति शामिल हैं। सूची में 40 उद्योगों के नेता शामिल हैं, जिनकी उम्र 30 से 90 के बीच है। ये व्यक्ति बड़े व्यवसायों के संस्थापक, मुख्य कार्यकारी और नवप्रवर्तक हैं।

Read more: Bank Job 2024: इस बैंक में 1000 हजार पदों पर निकली वैकेंसी, बेहद करीब है अंतिम तारीख, फटाफट कर लें आवेदन 

भारतीय मूल के ये दिग्गज शामिल

इस लिस्ट में भारतीय मूल के पांच में से चार तकनीकी दिग्गजों के सीईओ हैं, जबकि एक मेकअप ब्रांड का हिस्सा हैं। भारत के सबसे अमीर शख्स, मुकेश अंबानी, जो रिलायंस समूह के मालिक हैं, उन्होंने संचार और ऊर्जा क्षेत्रों में अपनी हिस्सेदारी मजबूत कर ली है। इस सूची में भारतीय मूल के सत्या नडेला शीर्ष स्थान पर हैं तो तीसरे स्थान पर गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को जगह मिली है। इसके बाद शीर्ष 50 में कोई अन्य भारतीय मूल का व्यक्ति नहीं है। वहीं, एडोब के सीईओ शांतनु नारायण 52वें स्थान पर हैं। नेल मोहन, विनोद खोसला और तरंग अमीन को भी सूची में जगह मिली है।

Read more: iPhone 16 Discount Offers: आईफोन 16 खरीदने का शानदार मौका.. Amazon पर मिल रही बंपर छूट, आज ही कर लें ऑर्डर 

Fortune के टॉप 10 में शामिल हुए ये दिग्गज

फॉर्च्यून की पावरफुल बिजनेसमैन सूची में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क शीर्ष पर हैं। वहीं, एनवीडिया के जेन्सेन हुआंग को दूसरे स्थान पर जगह मिली है। सत्या नडेला तीसरे, वॉरेन बफे चौथे और जैमी डीमन 5वें स्थान पर हैं। टिम कुक को सूची में 6वें स्थान पर जगह मिली तो मार्क जुकरबर्ग 7वें सबसे पावरफुल बिजनेसमैन हैं। आठवें सबसे पावरफुल बिजनेसमैन सैम अल्टमन हैं। मैरी बारा और सुंदर पिचाई क्रमश: 9वें और 10वें स्थान पर हैं। अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस 11वें स्थान पर हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Related Articles

Back to top button