अजब गजबखास खबर

बालोतरा के कार्मिक sdm सहायक का आमजन के प्रति सहयोग सकारात्मक नही

 

 

 

 

सबका संदेस न्यूज़ आज दिनांक 2 मई2020 शनिवार को  बाड़मेर कलेक्ट्रेट से अनुमति देने के लिए आया फ़ोन, sdm सहायक ने गुस्से में फैके कागज” के नाम मे प्रकाशित खबर कोरोना आपदा के दौरान आम जन के लिए बीते दिन मुश्किल भरे रहे होंगे। बालोतरा के कार्मिक sdm सहायक का आमजन के प्रति सहयोग सकारात्मक नही है को लेकर खबर में बालोतरा sdm ऑफिस में कार्यरत लदाराम पंवार का कोरोना आपदा में प्रवासी श्रमिको को लेन को लाने तथा वाहन पास कार्य मे अपनी मनमानी से कार्य करना , सरकार एक तरफ श्रमिको को लाने की बात करती है तथा epass की सुविधा होने के बावजूद पास जारी करने की मनमानी इस कोरोना आपदा के दौर में इस प्रकार राजकीय कार्मिक का आमजन के प्रति द्वेष भावना व चहेतों का कार्य करना सरकार की छवि पर प्रश्नचिन्ह प्रतीत होते है उचित कदम जिला स्तर से उठाने जरूरी है क्यो की इस कोरोना आपदा में राज्य सरकार द्वारा जो सहरानीय कार्य किये जा रहे ओर एक तरफ इस प्रकार ये कार्मिक अपने स्वार्थ सिद्ध हेतु सरकारी कार्य को आमजन तक नही पहुँच रहे है जिससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button