राशन वितरण में किसी भी प्रकार का लापरवाह या समस्या उत्पन्न करते है तो तत्काल जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी जी मो. 9691525121 को अवगत करावे

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
कबीरधाम जिले में राशन कार्डधारियों को चावल वितरण अप्रैल माह में एक साथ दो माह अप्रैल एवँ मई माह का एक साथ वितरण किया गया था अब जून माह का चावल मई माह में वितरण किया जाना है, हमारे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी एवँ केबिनेट मंत्री माननीय अकबर भाई जी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम जी हमारे जिले के प्रभारी श्री थानेश्वर पाटिला ने इस सकंट की घड़ी में कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन होने के कारण *माह जून के चावल साथ साथ अतिरिक्त चावल राशन कार्ड के अनुसार छतीसगढ़ खाद्य एवँ पोषण सुरक्षा अधिनियम के तहत चावल वितरण का निर्णय लिया है।
जून माह के चावल सुचारू ढंग से वितरण कराने के लिए कबीरधाम जिले के कांग्रेस पार्टी के सभी बूथ प्रभारी, सभी सेक्टर प्रभारी, सभी जोन प्रभारी एवँ सभी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष, महिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष, महिला कांग्रेस के सभी ब्लाक अध्यक्ष एवं यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विधानसभा अध्यक्ष, सभी ब्लाक अध्यक्ष एवँ यूथ कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता ,जिला पंचायत उपाध्यक्ष, सभी जिला पंचायत सदस्यों, नगर पालिका अध्यक्ष एवँ उपाध्यक्ष, सभी पार्षदगण, सभी नगर पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवँ सभी पार्षद गण, सभी जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवँ सभी जनपद सदस्यों, सोसायटी अध्यक्ष औऱ सोसायटी सदस्य, सभी सरपंच एवँ पंच औऱ कांग्रेस पार्टी के सभी विंग के जिला अध्यक्ष एवँ ब्लाक अध्यक्षों एवँ कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से निर्देश दिया जाता है कि जून माह में 35 किलो चावल के अतिरिक्त अंत्योदय श्रेणी का कार्ड जो कि पीले रंग का होता है में प्रति व्यक्ति 15 किलो अतिरिक्त चावल वितरण होनाहै, जैसा कि 1 व्यक्ति का परिवार है तो (35+15) 50 किलो चावल वितरण होगा औऱ 2 व्यक्ति का परिवार है तो (35+30) 65 किलो चावल वितरण होगा 3 व्यक्ति का परिवार है तो (35+ 45) 80 किलो चावल वितरण होगा, 4 व्यक्ति के परिवार है तो (35+60) 95 किलो, और 5 व्यक्ति का परिवार है तो (35+75) 110 किलो चावल निःशुल्क वितरण किया जाएगा उसीप्रकार प्राथमिकता श्रेणी के राशनकार्ड जो कि लाल रंग का होता है में 1व्यक्ति के परिवार में 10 किलो , 2 व्यक्ति के परिवार में 20 किलो, 3 व्यक्ति के परिवार को 35 किलो औऱ 4 व्यक्ति के परिवार को (35+15) 50 किलो, 5 व्यक्ति कर परिवार को (35+30) 65 किलो, 6 व्यक्ति के परिवार को (42+54) 96 किलो और 7 व्यक्ति के परिवार है तो (49+63) 112 किलो चावल निःशुल्क वितरण किया जाना है इसी प्रकार अतिरिक्त चावल वितरण होना है अन्य श्रेणी के राशनकार्ड में पूर्व माह की भांति इस माह भी चावल वितरण होगा, इसके साथ ही बी. पी. एल. एव प्राथमिकताा राशन कार्ड में निःशुल्क 1 किलो चना एवँ 1किलो नमक दिया जाएगा और बैगा माडा चिन्हांकित ग्राम में 1 किलो चना निःशुल्क और इसके अतिरिक्त 1किलो चना 5 रु प्रति किलो दर पर वितरण होना है, 1लीटर मिट्टीतेल 28 रु प्रतिलीटर और 1 किलो शक्कर 17 रु प्रति किलो के हिसाब वितरण कराना है जिसके लिए कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को अपने अपने बूथ के एवँ अपने अपने क्षेत्र के सार्वजनिक वितरण केंद्र की शासकीय उचित मूल्य दुकानों से राशनकार्ड धारियों को अतिरिक्त चावल, चना, नमक, मिट्टीतेल ओर शक्कर वितरण सुचारू ढंग से वितरण कराने की जेम्मेदारी दिया जाता है औऱ राशन वितरण कराने में किसी भी सेल्समेन या समूह किसी भी प्रकार का लापरवाह या समस्या उत्पन्न करते है तो तत्काल *जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी जी मो. 9691525121 को अवगत करावे सभी समस्या निराकरण कराया जाएगा।
फ़ोटो नीलू
नीलू चंद्रवंशी
अध्यक्ष
जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100