देश दुनिया

महाराष्ट्र में लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन के आरोप में 16,962 लोग गिरफ्तार – 16962 people arrested for violating lockdown rules in Maharashtra | maharashtra – News in Hindi

महाराष्ट्र में लॉकडाउन नियमों के उल्लंघन के आरोप में 16,962 लोग गिरफ्तार

लॉकडाउन तोड़ने पर हो रही कार्रवाही

महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के निर्देशों का उल्लंघन करने वाले 85,586 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए.

मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) पुलिस ने राज्य में जारी लॉकडाउन (Lockdown) का उल्लंघन करने पर 85,500 से अधिक लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं और अभी तक 16,962 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के निर्देशों का उल्लंघन करने वाले 85,586 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत मामले दर्ज किए.

मार्च से अभी तक 161 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित
उन्होंने बताया कि मार्च से अभी तक कम से कम 161 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, इनमें से 21 अधिकारी हैं. साथ ही राज्य में पुलिस पर हमले के कम से कम 167 मामले दर्ज किए गए जिनमें अभी तक 580 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान अवैध परिवहन के 1,237 मामलों को दर्ज किया और 50,000 से अधिक वाहनों को जब्त किया. पुलिस ने आइसोलेशन का उल्लंघन के लिए कम से कम 622 लोगों को हिरासत में लिया.

जुर्माने के तौर पर 3.02 करोड़ रुपयेदिशा-निर्देशों का पालन न करने वालों और विभिन्न अपराधों के लिए जुर्माने के तौर पर 3.02 करोड़ रुपये की राशि एकत्रित की. महाराष्ट्र ने सड़क पर व पब्लिक प्लेस पर थूकने वालों पर सबसे पहले जुर्माना लगाने की बात कही थी.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र से कैसे लौटेंगे प्रवासी मजदूर? उद्धव सरकार ने बनाया पूरा प्लान

महाराष्ट्र के मालेगांव में 40 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. खास बात ये हैं कि ये सारे पुलिस वाले शहर के कंटेनमेंट जोन में ड्यूटी कर रहे थे. मालेगांव कोरोना के नए हॉटस्पॉट के तौर पर उभर रहा है. पिछले 24 घंटों में यहां 82 नए मामले सामने आए हैं. मालेगांव में अब मरीजों की कुल संख्या 258 पहुंच गई है.

लगातार बढ़ रहे हैं आंकड़ें

इस बीच महाराष्ट्र का बारामती जिला कोरोना मुक्त हो गया है. यहां अब कोरोना का एक भी संक्रमित मरीज नहीं है. इस बात की जानकारी उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने ट्वीट कर दी. हालांकि, महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10 हजार के पार पहुंच गई है. पूरे महाराष्ट्र में कुल 733 इलाकों को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है. जबकि अब तक करीब डेढ़ लाख लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है.

ये भी पढ़ें: मुंबई में प्लाज्मा थेरेपी वाले पहले कोरोना संक्रमित मरीज की हुई मौत

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 1, 2020, 10:44 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button