Lockdown Extension: 17 मई तक Railway ने कैंसिल की सभी ट्रेनें, फ्लाइट से भी नहीं कर पाएंगे सफ़र – lockdown part 3 railway and flights domestic international operations to remain suspended till 17th May 2020 | business – News in Hindi


लॉकडाउन में बस, ट्रेन और हवाई जहाज सभी बंद रहेंगे
कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) संक्रमण को रोकने के लिए जारी देशव्यापी लॉकडाउन को 17 मई तक बड़ा दिया गया है. इसके चलते 17 मई तक सभी कमर्शियल उड़ानें बंद है. उड़ानें कब शुरू होंगी इसकी कोई सटिक जानकारी नहीं है.
उड़ानें कब शुरू होंगी इसकी कोई सटिक जानकारी नहीं है. हालांकि, एयरलाइन कंपनियों और यात्रियों को फ्लाइट सर्विसेज शुरू होने के करीब 10 दिनों पहले इसकी सूचना दी जा सकती है. DGCA ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है.
All domestic & international scheduled flight operations to remain suspended at #DelhiAirport till 17th May 2020. For more details visit: https://t.co/ch9P0QMAUR#Lockdown3 #Lockdownextention #LockdownExtended @MoCA_GoI @HardeepSPuri pic.twitter.com/pMmZ8yCExw
— Delhi Airport (@DelhiAirport) May 1, 2020
ये भी पढ़ें:- आज से बदल गए हैं बैंक, रेलवे, PF, रसोई गैस से जुड़े कई नियम, जानिए आपकी जेब पर कितना होगा असर?
रद्द की ट्रेनें
रेलवे के इस अधिकारी ने कहा कि हमने लॉकडाउन की अवधि में हुए विस्तार को देखते हुए यह निर्णय लिया है कि पैसेंजर सेवाएं 17 मई की मध्यरात्रि तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं.
कोरोना महामारी से एविएशन सेक्टर पर मार
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से जिन सेक्टर पर सबसे बड़ी मार पड़ी है, उसमें एविएशन सेक्टर भी एक है. कई विमान कंपनियां सैलरी कटौती, छंटनी या स्टाफ को बिना पेमेंट ही छुट्टी पर भेजना शुरू कर चुकी है.
हवाई यात्रा के लिए जरूरी होगा ये सर्टिफिकेट
देशव्यापी लॉकडाउन खत्म होने के बाद जब एयरलाइन सर्विस शुरू होगी तो हवाई यात्रा के लिए मास्क, ग्लव्स और डिस्पोजेबल कैप के अलावा आपको डॉक्टर के सर्टिफिकेट की जरूरत होगी. माना जा रहा है कि टेक्निकल कमिटी फ्लाइट्स की मिडिल सीट की बुकिंग लेने की इजाजत दे सकती है. मिडिल की सीट को खाली रखने से दो लोगों के बीच छह फीट की सामाजिक दूरी को प्राप्त करने में मदद नहीं मिलेगी क्योंकि यह दो यात्रियों के बीच केवल दो फीट की जगह की अनुमति देता.
ये भी पढ़ें:- लॉकडाउन में अगर समय से पहले तुड़वाई एफडी तो होगा बड़ा नुकसान, जानिए इससे जुड़े सवालों के जवाब
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 1, 2020, 9:10 PM IST