Uncategorized

19 साल तक के सभी बच्चों को कृमि मुक्ति दवा खिलाई जाएगी

सबका संदेस न्यूज़ छतीसगढ़ बलौदाबाजार- राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर 8 फरवरी को जिले में एक साल से 19 साल तक के सभी बच्चों को कृमि मुक्ति दवा खिलाई जाएगी। जिले में इस उम्र के लगभग 6 लाख 19 हजार बच्चों को इस दवा का सेवन कराया जाएगा। जिले के सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों, मदरसा, केन्द्रीय और नवोदय स्कूल तथा आईटीआई संस्थानों में ये दवा खिलाई जाएगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वायके शर्मा ने बताया कि दवा खिलाने के लिए सभी स्कूल-आंगनबाड़ी केन्द्रों को बूथ बनाया गया है। जो बच्चे 8 फरवरी को किन्हीं कारणों से दवा सेवन से छूट जाएंगे, तो उन्हें 14 फरवरी को मॉप-अप राउंड में दवा सेवन कराया जाएगा। दवा सेवन की विधि के बारे में बताया गया कि एक से दो वर्ष के बच्चों को आधी टेबलेट चूरा बनाकर, 2 से तीन वर्ष तक के बच्चों को एक पूरा टेबलेट चूरा बनाकर और 3 से 19 साल के बच्चों को एक पूरा टेबलेट चबाकर खाना है। उन्होंने बताया कि दवा सेवन के मामूली दुष्परिणाम हो सकते हैं, जैसे जी मिचलाना, पेट दर्द। किन्तु यह अस्थाई होता है, और उसी बच्चे में होता है जिसके पेट में कृमि का संक्रमण होता है। कृमि मुक्ति दवाई के तौर पर एल्बेण्डॉजाल टेबलेट का इस्तेमाल किया जाता है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button