अलर्ट: बेडरूम की पर्सनल बातें सुन रहा आपका Xiaomi स्मार्टफोन, ऐसे हुआ खुलासा-Chinese Mobile Giant Xiaomi Listening To Your Bedroom Talks Recording Millions Of People Phone Use | tech – News in Hindi


एक बड़े और अनुभवी साइबर रिसर्चर Quips Gabi Cirlig ने फोर्ब्स को बताया कि वो अपने Redmi Note 8 स्मार्टफोन फोन पर जो कुछ भी कर रहे था, उसे वह रिकॉर्ड कर रहा था और उसे डेटा को अन्य चीनी टेक दिग्गज कंपनी, अलीबाबा द्वारा होस्ट किए गए रिमोट सर्वर पर भेजा जा रहा था.
एक बड़े और अनुभवी साइबर रिसर्चर Quips Gabi Cirlig ने फोर्ब्स को बताया कि वो अपने Redmi Note 8 स्मार्टफोन फोन पर जो कुछ भी कर रहे था, उसे वह रिकॉर्ड कर रहा था और उसे डेटा को अन्य चीनी टेक दिग्गज कंपनी, अलीबाबा द्वारा होस्ट किए गए रिमोट सर्वर पर भेजा जा रहा था.
आपके फोन में सबकुछ होता है रिकॉर्ड
इस अनुभवी साइबर रिसर्चर ने पाया कि उनके हर तरीके के काम पर नज़र रखी जा रही थी. जब उन्होंने अपने स्मार्टफोन के के डिफॉल्ट Xiaomi ब्राउज़र के वेब पेज पर सर्च करना शुरू किया तो उन्होंने पाया कि वहां पर उनकी सभी वेबसाइटों को रिकॉर्ड किया गया है. इसमें मेरे सभी गूगल सर्च इंजन का भी रिकॉर्ड था. इसके अलावा जो भी न्यूज फीड मैंने देखे उनको भी रिकॉर्ड किया गया था.
डिवाइस यह भी रिकॉर्ड कर रहा था कि मैने कौन से फोल्डर्स को खोला और किन स्क्रीन पर उसने स्वाइप किया, जिनमें स्टेटस बार और सेटिंग्स पेज शामिल थे. मेरे सभी डेटा को यहां से उठाकर सिंगापुर और रूस में दूरस्थ सर्वरों को भेजा जा रहा था, हालांकि वे जिन वेब डोमेन की मेजबानी करते थे, वे बीजिंग में रजिस्टर्ड थे.इसी बीच, फोर्ब्स के अनुरोध पर, साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर एंड्रयू टियरनी ने आगे की जांच की. उन्होंने Google Play – Mi Browser Pro और Mint Browser पर Xiaomi द्वारा भेजे गए ब्राउज़रों को भी ढूंढा. तो उन्होंने पाया कि वे एक ही डेटा इकट्ठा कर रहे थे.
इस तरह के मामलों में कई और लाखों लोगों के फोन से प्राइवेट डेटा चोरी हुए होंगे. Cirlig ने एक बड़े प्राइवेट के मामले को उठाया है. हालांकि Xiaomi ने इनकार किया है. Xiaomi, दुनिया के टॉप चार स्मार्टफोन निर्माताओं में से एक है. Xiaomi सस्ते स्मार्टफोन बेचती हैं. जिनमें हाई क्वालिटी वाले फीचर्स होते है. लेकिन ग्राहकों के लिए, यह कम कीमत भारी कीमत के साथ आ सकती है. क्योंकि उनकी प्राइवेट लाइफ अब प्राइवेट नहीं है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मोबाइल-टेक से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 1, 2020, 11:33 AM IST