महाराष्ट्र में COVID-19 के मामले 10,000 के पार, जानें अपने राज्यों का हाल – COVID-19 cases exceed 10,000 in Maharashtra, know what is the condition of your state | nation – News in Hindi
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बुधवार शाम से गुरुवार तक संक्रमण के 1,823 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के कुल 33,610 मामले हो गए. इस दौरान 67 संक्रमितों की मौत हुई, जिससे मृतकों की संख्या 1,075 तक पहुंच गई. बुधवार शाम से अब तक संक्रमण के कारण 67 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 32 महाराष्ट्र में, 16 गुजरात में, 11 मध्य प्रदेश में, तीन उत्तर प्रदेश में, तमिलनाडु और दिल्ली में दो-दो जबकि कर्नाटक में एक व्यक्ति की मौत हुई.
महाराष्ट्र में अब तक 432 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद गुजरात में 197, मध्य प्रदेश में 130, दिल्ली में 56, राजस्थान में 51, उत्तर प्रदेश में 39 और आंध्र प्रदेश में 31 लोगों की मौत हो चुकी है. तमिलनाडु में 27, तेलंगाना में 26, पश्चिम बंगाल में 22, कर्नाटक में 21 और पंजाब में 19 लोगों की मौत हो चुकी है। जम्मू-कश्मीर में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है जबकि केरल में चार, झारखंड और हरियाणा में तीन-तीन, बिहार में दो लोगों की मौत हुई है. मंत्रालय ने बताया कि मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत संक्रमण के कारण हो चुकी है.
मंत्रालय द्वारा आज सुबह बताए गए आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा संक्रमण के 9,915 मामले महाराष्ट्र में, इसके बाद 4,082 मामले गुजरात में, दिल्ली में 3,439 मामले और मध्य प्रदेश में 2,660 मामले सामने आए हैं। राजस्थान में 2,438, उत्तर प्रदेश में 2,203 मामले, तमिलनाडु में 2,162 हैं. आंध्र प्रदेश में 1,403 और तेलंगाना में 1,012 मामले सामने आए हैं. वहीं पश्चिम बंगाल में कुल संक्रमितों की संख्या 758, जम्मू-कश्मीर में 581, कर्नाटक में 557, केरल में 496, बिहार में 403 और पंजाब में 357 मामले हैं. हरियाणा में 310, ओडिशा में 128, झारखंड में 107 और उत्तराखंड में 55 मामले सामने आए हैं.
चंडीगढ़ में 56, हिमाचल प्रदेश में 40, असम में 42 और छत्तीसगढ़ में 38 मामले हैं. इसके अलावा अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में 33, लद्दाख में 22, मेघालय में 12, पुडुचेरी में आठ, गोवा में सात, मणिपुर और त्रिपुरा में दो-दो तथा मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामले हैं.
इसे भी पढ़ें :-