कवर्धा

*भूख चिलचिलाती धुप और अव्यवस्था- *रवि मानिकपुरी*

कबीरधाम जिला पंडरिया विकासखंड के – ग्राम सेमरहा में सड़क दुर्घटना से 19 आदिवासी बैगा परिवारों के लोगों की मृत्यु हो गयी थी जिनके दशगात्र कार्यक्रम का जिम्मेदारी शासन और प्रशासन ने उठाई थी।

दशगात्र कार्यक्रम में हुए अव्यवस्था को देखते हुए
रवि मानिकपुरी ने कहा की जब आप अपने दायित्व निभा नही सकते तो फिर जिम्मेदारी ही नही लेना चाहिए।

क्या वजह थी जो दायित्व की पूर्ति में त्रुटि रह गयी।
जिसके कारण कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे अधिकांश लोगों के साथ साथ बैगा बहुलक क्षेत्र से आये छोटे छोटे बच्चे बुजुर्गों को बिना भोजन करे ही वहां से वापस जाना पड़ा।
जबकि इस कार्यक्रम में
प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा,वन मंत्री केदार कश्यप,साँसद संतोष पांडेय, विधायक श्रीमती भावना बोहरा उपस्थित रहें। उसके बावजूद भी अव्यवस्था
सभी महानिभूतियों के रहते सफल उसके बाद
भूख चिलचिलाती धुप और अव्यवस्था से निकली आवज भावना ही भुखमरी

Related Articles

Back to top button