देश दुनिया

गुजरात में 24 घंटे में कोरोना के 313 केस, 17 की मौत, अहमदाबाद में सर्वाधिक 249 मामले | gujarat records 313 new covid 19 cases in 24 hr total cases 4395 ahmedabad most suffers | nation – News in Hindi

गुजरात में 24 घंटे में कोरोना के 313 केस, 17 की मौत, अहमदाबाद में सर्वाधिक 249 मामले

गुजरात में बढ़ रहे कोरोना केस.

गुजरात में अहमदाबाद (Ahmedabad) शहर कोरोना संक्रमण (Covid 19) से सर्वाधिक प्रभावित नजर आ रहा है. शहर में पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कुल 313 नए मामलों में से 249 मामले दर्ज किए गए हैं.

नई दिल्‍ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामले गुरुवार को 33 हजार का आंकड़ा पार कर गए हैं. देश के कुछ राज्‍य भी इस संक्रमण (Covid 19) से अधिक प्रभावित हैं. इनमें गुजरात (Gujarat) भी है. गुजरात में पिछले 24 घंटे में 313 नए कोरोना (Corona case) केस सामने आए हैं. इस दौरान प्रदेश में 17 लोगों की मौत भी हुई है.

गुजरात में अहमदाबाद शहर कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित नजर आ रहा है. शहर में पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कुल 313 नए मामलों में से 249 मामले दर्ज किए गए हैं. प्रदेश की कुल 17 मौतों में से 12 मौतें अहमदाबाद में हुई हैं.

गुरुवार को गुजरात में कुल कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 4395 हो गए. साथ ही 214 लोगों की मौत भी हुई है. इनमें 3026 मामले अकेले अहमदाबाद के हैं. शहर में अब तक 149 लोगों की जान जा चुकी है.

वहीं स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1823 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में अब कुल मामलों की संख्‍या बढ़कर 33610 हो गई है. वहीं देश में कुल सक्रिय मामले अब 24162 हैं. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कोरोना संक्रमण से 1075 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में देश में 630 मरीज ठीक हो चुके हैं.यह भी पढ़ें: सहारनपुर की हवा हुई इतनी साफ कि 200 किमी दूर हिमालय आने लगा नजर

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 30, 2020, 8:41 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button