Uncategorized
शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोढ़ी कला में सरस्वती सायकल योजना के तहत सरपंच द्वारा 9 वी के छात्राओं साइकिल वितरण किया गया

शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोढ़ी कला में सरस्वती सायकल योजना के तहत सरपंच द्वारा 9 वी के छात्राओं साइकिल वितरण किया गया
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
जैतपुरी ग्राम गोढ़ी कला। शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोढ़ी कला में आज सरपंच कुमार राजपूत शाला समितिअध्यक्ष लव कुमार राजपूत सरस्वती सायकल योजना के तहत 9 वीं के छात्र को निशुल्क साइकिल
वितरण किया गया और छात्राओं ने सोशल डिसेंट का पालन किए गए इस अवसर पर सरपंच सनत कुमार राजपूत अध्यक्ष लव कुमार पूरन सिंह रवि कुमार नरेंद्र सनातन दास भजन जलेश्वर मन्नू यादव भरत ललित हेमंत संतोष अश्वनी राजपूत आदि ग्रामीण मौजूद थे
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100