छत्तीसगढ़
सतनामी मोहल्ला से मार्किट लाईन पहुँच नाले पर बनी लोहा पुलिया के जर्जर हालत को देखते हुए पुलिया को वेल्डिंग कराने का काम किया गया

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
सतनांम मोहल्ला से मार्केट लाइन जाने वाली लोहा के पुलिया जो बहुत समय से पुरना होने के कारण जग लग गई थी जिसमे आये दिन गौ माता या छोटा बच्चा पैदल चलते गिर जाते थे जिससे कई बार गभीर चोट लग गई है
इसे समझते हुए युवा साथियों ने अपने मेहनत से अपनी पॉकेट मनी से योगदान दिया
कोसा नगर सतनामी मोहल्ला से मार्किट लाईन पहुँच नाले पर बनी लोहा पुलिया के जर्जर हालत को देखते हुए पुलिया को वेल्डिंग कराने का काम किया गया
*जिसमें समस्त युवा साथीयो को धन्यवाद व्यक्त करता हूं जिसमे अपना सहयोग प्रदान किया
कमल नेवारे, विनोद शर्मा, सतीश प्रसाद, शिव नारयण, जयप्रकाश महतो, नरेश मेश्राम, सुजीत भीमटे,मुकेश महतो, योगेश यादव
सहयोग के लिये धन्यवाद
डॉ दिनेश एस साहू
वार्ड नं 03 कोसानगर
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100