खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई के शमशीर सिवानी मुंबई हिन्दी वेबसीरीज में करेंगे रोल

बॉलीवुड के निर्देशक वेतुरकर के हिंदी वेब सीरीज में नजर आयेंगे भिलाई के शमशीर सिवानी

दुर्ग के कुलविंदर चाने सहित छग के सात चुनिंदा कलाकारों का हुआ चयन

लॉकडाउन हटते ही शुरू होगी शुटिंग

भिलाई। बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक विठ्ठल वेतुरकर हिन्दी फिल्म माहेरूह के बाद अब बहुत जल्द हिंदी वेब सीरीज भ्रम (इलुशन) लेकर आ रहें है, इस वेब सीरीज को 10 एपिसोड में निर्माण करेंगे। श्री वेतुरकर के निर्देशन में बनी फिल्म माहेरूह एक चर्चित फिल्म रही है, जिससे उनकी एक अलग पहचान बनी थी। इस फिल्म में दुर्ग के कुलविंदर चाने ने भी बहुत बढिया अभिनय कर दुर्ग का नाम रौशन किया था।

डायरेक्टर श्री वेेतुरकर ने आगे बताया कि इस वेब सीरीज में भिलाई के जाने माने छत्तीसगढी, भोजपुरी फिल्मों के एक्टर, गीतकार और राष्ट्रीय स्तर के कवि शमशीर सिवानी एक बड़ी भूमिका निभाने जा रहे है। ज्ञातव्य हो कि शमशीर सिवानी अब तक बॉलीवुड के रजा मुराद, एहसान खान, मुश्ताक खान, राजप्रेमी, रज्जाक खान, शहजाद खान, एवं भोजपूरी फिल्मों की प्रसिद्ध नायिका रानी चटर्जी, तनुश्री सहित कई चर्चित एक्टरों के साथ फिल्मों में अभिनय कर चुके है। सिवानी 1998 में डीडी वन पर आने वाली टीवी सीरियल जरा बचके सहित सन 2000 में प्रदर्शित छत्तीसगढ की प्रथम रंगीन फिल्म मोर छंइहा भुईया, मया टू, जोहार छत्तीसगढ़, दहाड़, तहलका मोर नाव के सहित एक दर्जन छत्तीसगढी एवं भोजपूरी फिल्म मिल गईली चंदनिया, जान मारे ओढनिया तोहार, पीरीतिया काहे तू लगवलू एवं हिन्दी फिल्म जन्नत यहां हैं, सहित कई फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके है। शमशीर सिवानी के अलावा इस वेब सीरीज में छत्तीसगढ के छ: और चुनिंदा कलाकार कुलविंदर चाने (सोनी टीवी फेम ) अजय पटेल बिलासपुर (फिल्म ससुराल फेम), आभा देवदास राजनांदगांव (फिल्म बेनाम बादशाह फेम), आदित्य पटेल, सागर सोनी व मोहन चौहान भी अपनी महती भूमिका निभाने जा रहे है। इस वेब सीरीज की कहानी एक शक (भ्रम) पर आधारित है। निर्देशक विठ्ठल वेतुरकर ने बताया कि छत्तीसगढ से उनका पुराना नाता है और प्रेम भी है , जिसकी वजह से उनका प्रेम उनकों छत्तीसगढ में खींच लाया।  श्री विठ्ठल ने कहा कि कोरोना से हुए लॉकडाउन के कारण इसकी शूटिंग आगे बढ़ा दी गई है। जैसे ही स्थिति सामान्य होगी वैसे ही शूटिंग शुरू कर दिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button