शराबबन्दी हेतु गंगाजल की ली गई कसम याद करे भूपेश बघेल — जोगी कांग्रेस
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/IMG-20200428-WA0025.jpg)
शराबबन्दी हेतु गंगाजल की ली गई कसम याद करे भूपेश बघेल — जोगी कांग्रेस सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जिला इकाई के नेत्री श्री मति अनुपमा गोस्वामी नशा उन्मूलन कोर कमेटी स्थायी सदस्य व पुर्व विधानसभा दुर्ग ग्रामीण अध्यक्ष जी ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को पुर्ण शराबबन्दी हेतु पत्र लिखा जिसपर श्री गोस्वामी जी भूपेश बघेल जी को चुनाव के पुर्व शराबबन्दी करने के
सार्वजनिक रुप से हथेली भर गंगाजल लेकर ली हूई कसम को याद दिलाते हुवे कहा छतीसगढ की जनता के समाजिक ,आर्थिक व सभी प्रकार विकाश के लिये शराबबन्दी करना आवश्यक भी है और उचित समय भी है । छत्तीसगढ़ ढाई करोड जनता के हितो को ध्यान मे रखते हुवे मै श्रीमती अनुपमा गोस्वामी इस पत्र के माध्यम से आपसे आग्रह करती हू की आपके अपने दिये हुवे वचन को निभाते हुवे छत्तीसगढ़ प्रदेश मे पुर्ण शराबबन्दी तत्काल लागू करे ।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100