आयुक्त ने रखा राष्ट्रीयगान के बाद सुविचार

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई मुख्य कार्यालय में आयुक्त सुंदरानी की उपस्थिति में राष्ट्रीयगान के बाद सुविचार रखा गया उसके बाद अधिकारी, कर्मचारियों का परिचय लिया गया।
आयुक्त श्री सुंदरानी ने स्टाल लगाये पवित्रा महिला स्व-सहायता समुह एवं श्रृष्टि महिला स्व-सहायता समुह के महिलाओं के पास पहुंचकर उनके द्वारा तैयार किये गये खाने एवं उपयोगी सामान जैसे-मोमबत्ती, फिनाईल, वासिंग पावडर, आदि का व्यवसाय कर रहीं महिलाओं से मुलाकात की और उनके द्वारा स्वयं व्यवसाय को लेकर कहा कि इसी तरह से सभी संस्था अपने-अपने क्षेत्र में कार्य करें जिससे वह लोग स्वयं का व्यवसाय कर अपनी जीवकोपार्जन अच्छे से कर सके और महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आ सकें। जिसे निगम के अधिकारी, कर्मचारियों का अच्छा सहयोग मिला और उनके द्वारा विक्रय किये जा रहे सामानों को खरीदकर उनका हौसला बढ़ाया गया।