लूडो में पत्नी से हारा, गुस्से में आकर पति ने बीवी की कर दी पिटाई, तोड़ डाली रीढ़ की हड्डी- man breaks wifes spine after she defeats him in online ludo game | nation – News in Hindi
लॉकडाउन में घरेलू हिंसा के मामले चिंताजनक रूप से बढ़े
मारपीट के दौरान पति ने इस तरह हमला किया कि पत्नी की रीढ़ की हड्डी (Spinal Cord) टूट गई. 181 अभयम हेल्पलाइन में आई शिकायत के बाद मामला सामने आया.
ऐसे हुआ झगड़ा
अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक ये ममाला गुजरात के वडोदरा का है. पत्नी ट्यूशन पढ़ाने का काम करती है. जबकि उसका पति एक इलेक्ट्रॉनिक कंपनी में काम करता है. पत्नी नहीं चाहती कि उसका पति लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर जाए. ऐसे में उसने पति के साथ ऑनलाइन लूडो खेलना शुरू कर दिया. 181 अभयम के काउंसलर ने कहा, ‘पति लूडो खेलने के लिए मान गया. लेकिन उसकी पत्नी ने उसे लगातार तीन-चार बार हरा दिया. हार के चलते पति गुस्से में आ गया. इसके बाद पति ने पत्नी से झगड़ा शुरू कर दिया. दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ा कि मारपीट शुरू हो गई. पति ने पत्नी को इतना पीटा कि उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई. बाद में गलती का अहसास होने पर पति, पत्नी को लेकर हॉस्पिटल पहुंचा.’
दी गई चेतावनीहॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद पत्नी ने पति के घर जाने से इनकार कर दिया. अपने मां-बाप के साथ रहने का फैसला किया. हालांकि बाद में दोनों के बीच सुलह हो गई. इस बीच काउंसलर की तरफ से पति को चेतावनी दी गई कि अगर आगे भी ऐसा हुआ तो उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:-
Lockdown के बाद इकॉनमी को संभालने के लिए भारत को बनाना होगा नया प्लान:राजन
मौलाना साद पर कसा ED का शिकंजा, मरकज कर्मियों ने पूछताछ में किया बड़ा खुलासा
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 27, 2020, 1:36 PM IST