सुपेला शराब भट्टी को हटाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने निगम आयुक्त को सौपा ज्ञापन
भिलाई / नये वर्ष के पहले दिन लोग देश भर में जश्न का माहौल है, वही दूसरी तरफ साल के पहले दिन ही आम आदमी पार्टी ने भिलाई नगर निगम पहुच ज्ञापन सौपा है, ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मांग की है कि वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के गदा चौक पर स्थित शराब दुकान को हटाया जाए, आम आदमी पार्टी के राज्य संगठन मंत्री संजीत विश्वकर्मा ने कहा कि शराब स्वास्थ्य के लिए, समाज के लिए और पर्यावरण के लिए हानिकारक है, यह जानते हुए भी वर्तमान सरकार ने शराब दुकानों को रिहायशी क्षेत्रों में हरी झंडी दी है। उनका कहना है कि राज्य सरकार को सर्वाधिक राजस्व आबकारी विभाग से प्राप्त होता है इसलिए सरकार महिलाओं और किशोरियों, बालिकाओं की सुरक्षा के सवाल पर आंख मूंद लेती है । विद्यार्थियों तथा युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने में सरकार को रोष मात्र भी संदेह नहीं है । सुपेला चौक से गदा चौक बहुत ही व्यस्ततम मार्ग है, जहा बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चे और खासकर स्कूल के छात्र बड़ी संख्या में यहाँ से आनाजाना करते है, और शराब दूकान से उनको होने वाली परेशानी को लेकर हमेशा से आन्दोलन जैसी स्थिति बनी रहती है, लेकिन आमजन की परेशानियों से राज्य की सरकार को मतलब नहीं दिखाई देता है ।
और ऐसी स्थिति परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए, तथा शासन प्रशासन को कुंभ करणी निद्रा से जगाने के लिए आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव देवेंद्र सिंह भाटिया, राज्य संगठन मंत्री संजीत विश्वकर्मा, लोकसभा अध्यक्ष गीतेश्वरी बघेल, लोकसभा सचिव ज्ञान प्रकाश तिवारी, वैशाली नगर ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश यादव, अनिल प्रजापति एवं अरुण कुमार टांडी मोहसिन अहमद अन्य पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ताओं ने सुपेला नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर यह संज्ञान में डालने का प्रयास किया है, कि वर्तमान स्थान पर शराब दुकान का होना जनता के लिए हितकर नहीं है इससे समाज पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी समय समय पर जन हित के मुद्दे उठाते रहती है तथा उनकी समस्या को शासन प्रशासन के समक्ष रखने में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रही है । इसी कड़ी में आज आम आदमी पार्टी ने आमजन की समस्याओं और सुरक्षा के मद्देनजर 5 बिन्दुओं में ध्यानाकर्षण करवाते हुए निगम प्रशासन से सुपेला गदा चौक स्थित शराब दूकान को हटाकर अन्यत्र स्थान पर करने की मांग की,
इस दुकान के कारण क्षेत्र में बहुत सी असुविधाएं हो रही हैं :
- यातायात समस्या: शराब की दुकान के पास वाहन पार्किंग की समस्या उत्पन्न हो रही है, जिसके कारण गदा चौक पर यातायात का दबाव बढ़ रहा है और यह मार्ग पर जाम की स्थिति पैदा करता है।
- विद्यार्थियों और युवाओं पर गलत प्रभाव : मदिरा सेवन करने वालों की उपस्थिति से विद्यार्थियों की मानसिक और शारीरिक विकास पर प्रतिकूल असर डाल रही है ।
- असामाजिक गतिविधियां: दुकान के आसपास असामाजिक तत्वों की संख्या बढ़ रही है, जो क्षेत्रवासियों के लिए असुरक्षा का कारण बन रहे हैं। शराब के सेवन के बाद की हरकतें समाज के लिए बेहद नकारात्मक हैं।
- महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा: लोकसभा अध्यक्ष गीतेश्वरी बघेल ने महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए चिंता व्यक्त किया है। महिलाओं और बच्चियों को प्रतिदिन असुरक्षा का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें उस क्षेत्र के आसपास से गुजरते हुए डर महसूस होता है, खासकर रात के समय उनके साथ कुछ भी अनैतिक घटना घट सकती है। छेड़छाड़, अश्लील टिप्पणियां जैसी दुर्व्यवहार होने की संभावनाएं बढ़ रही है।
- स्वास्थ्य और पर्यावरणीय प्रभाव: शराब की दुकान के आसपास लगातार गंदगी और अन्य पर्यावरणीय समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। साथ ही, शराब की खपत से स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
भिलाई के मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल पर गंभीर चिकित्सीय लापरवाही का लगा आरोप