8 माह की गर्भवती दे रही लोगों को स्वास्थ्य सेवायें- बन रही मिशाल
8 माह की गर्भवती दे रही लोगों को स्वास्थ्य सेवायें- बन रही मिशाल सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
कोंडागाँव-फरसगांव जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र फरसगांव में पदस्थ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका सुजाता मण्डल जो कि फरसगांव की जनसंख्या 5007 है जिस जनसंख्या पर स्वास्थ्य संयोजकों के द्वारा इन दिनों खूब स्वास्थ्य सेवायें देती नजर आ रही है सुजाता जो कि खुद एक स्वास्थ्य कर्मचारी है और 8 माह की गर्भवती माता भी है जो इस गर्भावस्था के दौरान भी सतत अपनी सेवा लोगों को प्रदान कर रही है अन्य राज्यों से आये लोगों के घर घर सर्वे करके अभी तक 25 लोगों को होम क्वारेंटाइन करके उनकी सतत निगरानी कर रही है लोगों को जागरूक कर रही है कोरोना के लक्षण व बचाव के बारे में सभी गांव वालों को बता रही है तथा नियमित टीकाकरण का कार्य भी संपादित कर रही है खुद गर्भवती होते हुए अन्य गर्भवती माताओं का टीकाकरण करके उन्हें खान पान की सलाह दे रही और उनकी स्वास्थ्य जाँच कर रही है आने वाले हितग्राही भी सुजाता से बहुत प्रभावित हो रहे हैं एवं उनके कार्यों की सराहना कर रहे है ।*
*आज कोरोना काल मे सुजाता अपनी जान की परवाह न करते हुये दिन रात लोगों की सेवा में लगी है धूप हो या गर्मी बिना देखे लोगों की सेवा करने सुबह से अपने कार्यक्षेत्र में निकल जाती है अपने से सभी गावों का भ्रमण करके क्वारेंटाइन पर रह रहे लोगों की स्वास्थ्य की जानकारी ले रही है |*
*उप स्वास्थ्य केंद्र फरसगांव पर पदस्थ स्वास्थ्य संयोजिका सुजाता मण्डल और स्वास्थ्य संयोजक पुरुष चरण मरकाम का कहना है। विश्वव्यापी महामारी के इस दौर में गर्भवती माता, बच्चों, बुजुर्गों एवं गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को विशेष सावधानी की आवश्यकता होती है। टीकाकरण सत्र के दौरान, टोटल डिस्टेंस, हाथ धोने के तरीके, भीड़ से दूर रहने, मास्क का प्रयोग करने संबंधी जानकारी दी जा रही है। सभी लोगों को जागरूक करने हर संभव प्रयास किया जा रहा तथा अभी भी अन्य शहरों से आने वालों के ऊपर विशेष निगरानी किया जा रहा है |
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100