Anupama Written Update 2nd March 2025: आ गया राही का असली बाप.. मोटी बा तोड़ देगी प्रेम और राही की सगाई, पराग पर लगेगा सारा इल्जाम

Anupama Written Update 2nd March 2025: Star Plus का पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ में इन दिनों खूब ड्रामा देखने को मिल रहा। प्रेम और राही की शादी के फंक्शन चल रही है। प्रेम को पाने के लिए एक बार फिर से माही अपने रंग बदलने लगी है। बीते एपिसोड में आपने देखा की माही ने राही के लिए कोठारियों द्वारा लाया हुआ हल्दी का लहंगा पहन लिया था। इसके बाद कतमरे में प्रेम आता है और माही को राही समझकर गले लगा लेता है। ये देख अनुपमा को वनराज और काव्या के धोखे की याद आ जाती है। माही की इस हरकत पर अनुपमा राही को कड़ी सजा देगी। वहीं, आज आप देखेंगे कि, राही के असली पिता के आने के बाद मोटी बा प्रेम और राही की सगाई तोड़ देगी। इतना ही नहीं प्रेम के खिलाफ जाने पर वो खुद राही से अपना रिश्ता तोड़ देगा।
Anupama Written Update 2nd March 2025
Read More: Avneet Kaur Hot Look: ब्लैक साड़ी में अवनीत कौर का बोल्ड अंदाज, देखें ग्लैमरस तस्वीरें
हल्दी फंक्शन में होगी राही के असली पिता की एंट्री
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा राही और प्रेम के साथ हल्दी की रस्म निभाती है। गौतम पराग से कुछ जरूरी बात करने चाह रहा होगा। वो पराग से कहता है कि, वह अपने पिता से ज़्यादा उसका सम्मान करता है। वह पराग से पुरुषों से बात करने की अनुमति लेता है। इधर मोटी बा कहती है कि भगवान की कृपा से हल्दी की रस्म पूरी हो गई है। तभी एक आदमी बीच में आकर कहता है कि उसने अभी तक हल्दी नहीं लगाई है। ये देख हर कोई हैरान हो जाएगा। तभी अनुपमा को वो शख्स याद आता है, जिससे वो मंदिर में टकराई थी। राही उस आदमी से उसकी पहचान पूछती है। तभी वह आदमी राही का बायोलॉजिकल पिता होने का दावा करेगा। ये सुनकर सभी चौंक जाते हैं।
डीएनए टेस्ट की उठेगी बात
मोटी बा को पता चलता है कि गौतम ने उस आदमी को बुलाया है। गौतम का कहना है कि वह आदमी उसे कई दिनों से फोन कर रहा था और दावा कर रहा था वह राही का पिता है। प्रेम गौतम से पूछता है कि क्या सबूत है कि, वह शख्स झूठ नहीं बोल रहा। फिर वो आदमी डीएनए टेस्ट के लिए भी तैयार हो जाता है। वो कहता है कि, अनुज और अनुपमा ने राही को गोद लिया है, लेकिन वह जैविक पिता है। और वह राही की शादी में शामिल होना चाहता है। ये सुनकर अनुपमा कहती है कि अगर वह पिता होता, तो वह नाटक से बचता।
वसुंधरा तोड़ देगी सगाई
राही का पिता होने का दावा करने वाला शख्स कहता है कि माया एक बार डांसर थी, और वह उसे ग्राहक दिलवाता था। राही कहती है कि उसे माया के बारे में कुछ नहीं पता था। तभी गौतम राही के खिलाफ बात करता है। तभी अनुपमा राही के लिए लड़ने का फैसला करती है। इसी बीच वसुंधरा कहती है कि राही उनकी बहू नहीं बन सकती। अनुपमा वसुंधरा से राही का अच्छा दिल देखने के लिए कहती है। वसुंधरा कहती है कि राही की माँ एक बार डांसर थी, और वे राही को स्वीकार नहीं कर सकते। माया का बचाव करते हुए अमुपमा बताती है कि, माया असहाय थी; इसलिए, वह एक डांसर बनी। वह राही के पिता पर आरोप लगाते हुए कहता है कि, वह आदमी राही के पिता का दावा करता है, लेकिन वह एक अच्छा पति नहीं है।
अनुपमा पर आरोप लगाएगा राही का पिता
राही के पिता होने का जावा कर रहा शख्स कहेगा कि, अनुपमा माया को नायिका बना रही है और उसे खलनायक। वह खुलासा करता है कि माया और अनुज का अफेयर चल रहा था। फिर क्या था अनुपमा अनुज को निशाना बनाने के लिए उस आदमी को जोरदार थप्पड़ मारती है और माया के पक्ष में खड़ी हो जाती है। भारी बहस और तमाशे के बाद मोटी बा राही को प्रेम के लिए अस्वीकार कर देती है। वह राही की परवरिश और जन्म पर सवाल उठाती है। इधर, पराग गौतम से पूछता है कि उसने उस आदमी को क्यों बुलाया। गौतम सभी को बताता है कि वो सच्चाई सामने लाना चाहता था।
Anupama Written Update 2nd March 2025: प्रेम तोड़ेगा राही से रिश्ता
इधर, अनुपमा प्रेम को रोकती है और उसे बा के फैसले का इंतजार करने के लिए कहती है। वह बा से राही के बैकग्राउंड से ज्यादा उसके अच्छे दिल को देखने की विनती करती है। प्रेम कहता है कि पराग ने जानबूझकर अनुपमा और राही का अपमान करने के लिए उस आदमी को बुलाया है। गौतम बीच में बोलने का कोशिश करता है, लेकिन प्रेम गुस्सा हो जाता है। यही आज का एपिसोड खत्म हो जाएगा। प्रीकैप में आप देखेंगे कि प्रेम राही से शादी करने का फैसला करता है। लेकिन, राही बा की अनुमति के बिना शादी नहीं करने का बात कहती है। ये सुनकर प्रेम भड़क जाता है और उसे पत्नी बनने से ज़्यादा कोठारी की बहू बनने में दिलचस्पी होने की बात कहेगा। इतना ही नहीं वह राही से अपना रिश्ता तोड़ देगा।