छत्तीसगढ़

विशेष पिछड़ी जनजाति कमार एवं पारधी बस्ती में जाकर सीईओ ने सुनी उनकी समस्या

विशेष पिछड़ी जनजाति कमार एवं पारधी बस्ती में जाकर सीईओ ने सुनी उनकी समस्या

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

कांकेर – जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ संजय कन्नौजे द्वारा जिले के विभिन्न विकासखण्डों के ग्राम पंचायतों में जाकर ग्रामीण विकास के विभिन्न विकास मूलक कार्यों की समीक्षा की जा रही है, साथ ही ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का निराकरण भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में उन्होंने गत दिवस नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम दुधावा नयापारा बस्ती में कमार जनजाति के परिवारों से मिले और उनकी समस्याओं की जानकारी ली तथा कमार जनजाति की महिला मेहत्तरीन बाई को दाल, चांवल, सब्जी वितरण किया तथा मेहत्तरीन बाई द्वारा अपने घर का छप्पर टूटने की समस्या बताने पर स्वयं उसे अपने पैसे से ठीक कराने के लिए जनपद पंचायत नरहरपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिये। डॉ कन्नौजे ने कमार जनजाति के परिवारों का हाल-चाल पूछा व बच्चों को चॉकलेट वितरण भी किया।
सीईओ डॉ संजय कन्नौजे ने ग्राम पंचायत चोरिया के डोगरीपारा में पारधी परिवार से भी मिले तथा मनरेगा के मजदूरों से मिलकर उनका हाल-चाल पूछा। ग्राम चोरिया में पारधी परिवारों की बस्ती में नल-जल योजना के मोटरपंप को खराब होने से ग्रामीणों द्वारा पानी की समस्या बताये जाने पर पंचायत सचिव को 14वें वित्त की राशि से 07 दिवस में तत्काल हैण्डपम्प खनन कराने के निर्देश दिये गये। ग्राम पंचायत चोरिया के सरपंच श्रीमती सबीरा बाई तथा ग्रामीणों द्वारा स्कूल पारा में बरसात में कीचड़ होने से सड़क की मांग किये जाने पर सीईओं जिला पंचायत ने मेन रोड से स्कूलपारा तक इन्टरलॉकिंग सड़क स्वीकृत करने के लिए आश्वस्त किया तथा माध्यमिक शाला की बिल्ड़िग जर्जर बताये जाने पर 14वें वित्त की राशि से मरम्मत कराने सचिव को निर्देश दिये।
चोरिया गांव में जेठूरा, दशमा, बृजलाल, सेवकराम द्वारा भूमि समतलीकरण तथा मुर्गी शेड की मांग किये जाने पर उसकी स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजने हेतु निर्देशित किया गया। उनके द्वारा सरपंच श्रीमती सबीरा बाई व जनपद सदस्य किशोर कुमार भास्कर के साथ गरीब परिवारों को राशन, दाल,व सब्जी का वितरण किया गया।

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button