छत्तीसगढ़

संकट के समय नदारत है अहिवारा विधायक एवं मंत्री गुरू रूद्र कुमार

 

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-भिलाई। भाजपा के पार्षदों और एल्डरमेनों ने कहा है कि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए भिलाई-चरौदा निगम के सफाई कर्मचारी जनप्रतिनिधि लोगों को जागरूक कर रहे है।

वही अहिवारा विधायक एवं प्रदेश के लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्र कुमार पूरी तरह से नदारत कहने के लिए वह छ.ग. शासन में मंत्री है पर क्षेत्र की जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिए है, वही जनता है जो मंत्री को भारी मतो से विजय बनाया था, ताकि दुख की घड़ी में हमारे साथ खड़ हो और समस्या का निदान करे लेकिन भगवान भरोसे छोड़कर घर में बैठे है। एक तरफ महापौर, पार्षदगण निगम प्रशासन जनप्रतिनिधि पूरे जोर शोर से जनता के बीच जाकर मदद कर रहे है। गरीब लोगो को राशन दे रहे है और कोरोना से बचने की तरीके बता रहे है। पूरे वार्डो में सेनेटाइज किया जा रहा है। वही पर क्षेत्रीय विधायक का कोई सहयोग नही मिल रहा है। जनता को और ना ही निगम की महापौर और कमीश्नर को या कोई भी जनप्रतिनिधि से किसी भी प्रकार की वैश्विक महामारी कोरोना से संंबंधित कोई जानकारी मांगी गयी है, जिससे जनता में भारी निराशा का माहौल है। विधायक और मंत्री बन जाने के बाद जनता को भूल गये है, मंत्री तो मंत्री उसके प्रतिनिधि भी गायब है क्षेत्र से।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button