कोरोना के इलाज के लिए केंद्र सरकार ने बनाई लिस्ट, 55 जरूरी दवाओं को किया इसमें शामिल – Modi government made list for treatment of coronavirus included 55 essential medicines | nation – News in Hindi
कोरोना के इलाज में काम आने वाली दवाएं
Coronavirus: परिवार एवं स्वास्थ्य मंत्रालय की टेक्निकल यूनिट के डायरेक्टरेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज (DGHS) ने ऐसी 55 दवाओं की लिस्ट बनाई है जिसकी जरुरत आने वाले तीन महीने में पड़ सकती है.
परिवार एवं स्वास्थ्य मंत्रालय की टेक्निकल यूनिट के डायरेक्टरेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज (DGHS) ने इसकी समीक्षा करते हुए इन दवाओं की लिस्ट तैयार की है. यह लिस्ट ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) को दी गई है ताकि आने वाले समय में इनकी आपूर्ति सुनिश्चित कर सके.
ये दवाएं भी हैं शामिल
एंटीबायोटिक्स (Antibiotics), दर्दनाशक दवाएं (Analgesics), वैसोप्रेसर्स (Vasopressors), सीडेटिव्स, एंटी-एपिलेप्टिक और IV फ्लुइड्स के साथ अस्थमा में दी जाने वाली दवाएं, नेबुलाइजर में दी जाने वाली दवाएं, मिर्गी की दवाएं शामिल हैं. DCGI ने इस तरह की सभी दवाओं की राज्य में क्या स्थिति है यह जानने के लिए राज्यों के ड्रग कंट्रोलर से संपर्क किया है. अगर जरूरी दवाओं की बात करें तो उसमें Paracetamol, Ibuprofen, Azithromycin, Ofloxacin जैसी दवाएं शामिल हैं.ये भी पढ़ें: PM की अहम बैठक आज, किसानों और कारोबारियों के लिए हो सकता है बड़ा फैसला
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस से अब तक 21,700 लोग संक्रमित हो चुके है जबकि 686 लोगों की मौत हो चुकी है. गुरुवार देर रात तक संक्रमण के 1,229 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 34 लोगों की मौत हुई है. फिलहाल, देश में 16,689 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं 4,324 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इसके साथ ही स्वस्थ होने वाले संक्रमित मरीजों का प्रतिशत बढ़कर 19.93 हो गया है.
सबसे ज्यादा प्रभावित जिला
अगर जिलास्तर पर देखा जाए तो सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर है. यहां दो और मरीजों की मौत की पुष्टि के बाद इस महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 55 हो गयी है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने बृहस्पतिवार देर रात को बताया कि शहर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 80 वर्षीय और 57 वर्षीय पुरुष की मौत हुई. ये दोनों मरीज एक निजी अस्पताल में भर्ती थे.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: धारावी में 25 नए केस, बीएमसी अब नई प्लानिंग से कोरोना को देगी मात
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 24, 2020, 8:40 AM IST