देश दुनिया
Ramadan 2020: हुआ चांद का दीदार, भारत के कुछ हिस्सों में कल से रमज़ान शुरू | Month of Ramzan to be observed from tomorrow in Karnataka. The moon was sighted at today | nation – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/Ramzan.jpg)
![Ramadan 2020: चांद हुआ का दीदार, भारत के कुछ हिस्सों में कल से रमज़ान शुरू Ramadan 2020: चांद हुआ का दीदार, भारत के कुछ हिस्सों में कल से रमज़ान शुरू](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/04/Ramzan.jpg?impolicy=website&width=459&height=306)
कर्नाटक में कल से रमज़ान शुरू (फाइल फोटो)
आज यानी 23 अप्रैल शाम को केरल में चांद का दीदार हो गया है. चांद दिखने के साथ ही केरल, कर्नाटक, दक्षिण के कई राज्यों में शुक्रवार को रोजे का पहला दिन होगा.
नई दिल्ली. इस्लाम धर्म में सबसे पवित्र माने जाने वाला रमज़ान का पाक महीना कल से शुरू हो रहा है. आज यानी 23 अप्रैल शाम को केरल में चांद का दीदार हो गया है. चांद दिखने के साथ ही केरल, कर्नाटक, दक्षिण के कई राज्यों में शुक्रवार को रोजे का पहला दिन होगा.
Month of Ramzan to be observed from tomorrow in Karnataka. The moon was sighted at Dakshina Kannada and Udupi districts today.
— ANI (@ANI) April 23, 2020
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 23, 2020, 9:31 PM IST