मंत्री अकवर भाई के निर्देश पर जिला अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी लगातार कर रहे है जनहित कार्य

मंत्री अकवर भाई के निर्देश पर जिला अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी लगातार कर रहे है जनहित कार्य
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-मुख्यमंत्री *श्री भूपेश बघेल जी* कैबिनेट मंत्री *माननीय अकबर भाई जी*छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष *श्री मोहन मरकाम जी* के निर्देश पर पंडरिया विधानसभा के ग्राम गोपालभवना के सभी लोगो को मास्क वितरण जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री नीलू चंद्रवंशी जी एवँ साथ मे पंच श्री मूरित चंद्रवंशी जी श्री दिलीप चंद्रवंशी के उपस्तिथि में मास्क वितरण किया गया
नीलू चंद्रवंशी ने ग्राम गोपालभवना में मास्क वितरण किया और कहा कि कोरोना वायरस जैसे महामारी से निपटने के लिए ग्राम के सभी आम जन को जागरूक रहने की जरूरत है ग्राम के सभी लोगो को इस संकट के घड़ी में हमारे कांग्रेस के भूपेश सरकार कि सहयोग करने की जरूरत है, शासन से जारी सभी आदेशो का पालन हम सब को करना है, ग्राम के सभी लोंगो से नीलू चंद्रवंशी जी ने निवेदन किया कि बिना काम के आप लोग घर से बाहर न निकले, सिर्फ अपने कृषि कार्य के काम से ही अपने खेत खलिहान में जाकर कार्य करे औऱ खेत से सीधा घर जाए , औऱ शासन से जारी सोशल डिस्टेंसीग का पालन करना बहुत जरूरी है और आप सब को सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए अपने अपने खेती किसानी का कार्य करना है, औऱ अपने गांव में बाहरी व्यक्ति को बिल्कुल ही रुकने नही देना है जिसको उपसरपंच जीतेन्द्र चन्द्रवंशी ने बताया कि हमारे ग्राम मे पूरे गांव के लोगो का बैठक करके निर्णय कर लिए है कि अगर कोई बाहरी व्यक्ति हमारे ग्राम में आएंगे उसे गांव में नही रुकने देना है अगर कोई हमारे गांव का ही व्यक्ति कहि बाहर किसी भी काम से गए रहे होंगे और वो वापस गांव आते हैं टबउसको भी अपने घर या परिवार के साथ नही रहने देना उसके रहने के लिए स्कूल भवन में व्यवस्था ग्राम पंचायत की ओर से किया गया है बताया गया, जिसको नीलू चंद्रवंशी ने अच्छा निर्णय लिया गया है करके सराहा, इसी तरह हम सब को जागरूक रहकर कोरोना वायरस महामारी को अपने ग्राम एवँ जिले में नही आने देना है और हमारे राज्य एवं हमारे देश में आई संकट से निजात पाना है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100